सस्वर श्लोक प्रतियोगिता

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में संस्कृत विभाग की ओर से शनिवार को आयोजित सस्वर श्लोक पाठ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। इस दौरान वक्ताओ ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के उद्देश्य से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 04:51 PM (IST)
सस्वर श्लोक प्रतियोगिता
सस्वर श्लोक प्रतियोगिता

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में संस्कृत विभाग की ओर से शनिवार को सस्वर श्लोक पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई। स्नातकोत्तर स्तर पर प्रतियोगिता में राजन यादव-प्रथम, गोल्डी-द्वितीय व किरण मिश्रा को तृतीय स्थान हासिल हुआ। स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता में खुशबू मौर्या व विजय पांडेय को प्रथम, खुशबू कुमारी व सूरज पांडेय को संयुक्त रूप से द्वितीय तो ¨ट्वकल पाठक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विभागाध्यक्ष डा. ऋचा ने उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा सामने आती है। संयोजन डा. रश्मि यादव ने किया तो डा. विष्णुकांत त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी