मानसिक स्वास्थ्य को किया जागरूक

आज विश्व अल्•ाइमर्स दिवस के अवसर पर डीएमएचपी टीम भदोही ने महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मानसिक रोग से राहत के लिए लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही ओपीडी का संचालन किया गया। इस दौरान जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ अशोक परासर ने उन्हें भूलने यादाश्त के समस्या एवं मानसिक विकारों लक्षण कारण एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में प्रकोष्ठ की पीएसडब्ल्यू डॉ शान्ति ने उपस्थित सभी लोगों को संचालित होने वाले मानसिक प्रकोष्ठ एवं मन-कक्ष द्वारा दी जा रही मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:18 AM (IST)
मानसिक स्वास्थ्य को किया जागरूक
मानसिक स्वास्थ्य को किया जागरूक

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : आज विश्व अल्•ाइमर्स दिवस के अवसर पर डीएमएचपी टीम भदोही ने महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मानसिक रोग से राहत के लिए लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही ओपीडी का संचालन किया गया। इस दौरान जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ अशोक परासर ने भूलने, यादाश्त के समस्या एवं मानसिक विकारों, लक्षण, कारण एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में प्रकोष्ठ की पीएसडब्ल्यू डॉ शान्ति ने उपस्थित सभी लोगों को संचालित होने वाले मानसिक प्रकोष्ठ एवं मन-कक्ष द्वारा दी जा रही मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी