इंजीनियर की लापरवाही में बुझी 35 लाख की बत्ती

गोपीगंज नगर को रोशन करने के सड़कों किनारे लाखों रुपये की स्ट्रीट लाइट लगी है। लाइट के पोल में ही विद्युत आपूर्ति के लिए 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार लगा है। तार जर्जर हो चुका है। आए दिन पिघलकर गिर जाता है। जिससे शार्ट सर्किट से नगर पालिका प्रशासन की ओर से एलईडी स्ट्रीट लाइट खराब हो रही है। इसके लिए पालिका प्रशासन की ओर से कई बार पत्र भी लिखा गया। लेकिन एक्सइएन विद्युत पर कोई असर नहीं पड़ा। शायद इंजीनियर तार टूटकर गिरने से किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इंजीनियर की लापरवाही से पिछले एक वर्ष में कई बार हुई शार्ट सर्किट से करीब 35 लाख रुपये की 299 खराब हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:07 AM (IST)
इंजीनियर की लापरवाही में बुझी 35 लाख की बत्ती
इंजीनियर की लापरवाही में बुझी 35 लाख की बत्ती

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : गोपीगंज नगर को रोशन करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर सड़कों के किनारे की स्ट्रीट लाइट लगी। इसी लाइट के पोल में ही 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार भी लगा है लेकिन वायर गार्ड न लगने के जर्जर हाईटेंशन तारों में शार्ट सर्किट टूटकर गिरने से करीब 35 लाख रुपये लागत से लगी 299 एलईडी बुझ चुकी है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से लगी एलईडी स्ट्रीट लाइट खराब हो रही है। पालिका प्रशासन की ओर से कई बार पत्र भी लिखा गया लेकिन एक्सईएन विद्युत पर कोई असर नहीं पड़ा। शायद इंजीनियर तार टूटकर गिरने से किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

नगर में राजमार्ग के दोनों तरफ लगे विद्युत पोल में लगे हाईटेंशन तार काफी पुराना हो गया है। इसके साथ ही तार के नीचे सुरक्षा के दृष्टिकोण से वायर गार्ड भी लगाया जाना जरूरी है। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता व अधिशासी अधिकारी की ओर से कई बार सूबे के ऊर्जा मंत्री, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर तार बदलवाने सहित वायर गार्ड लगाने की मांग की लेकिन विभागीय इंजीनियरों की लापरवाही के आगे शासन-प्रशासन के सभी आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं। आए दिन पिघलकर तार गिरने से विभागीय इंजीनियर जोड़-तोड़कर जुगाड़ विधि अपना रहे हैं। विभागीय इंजीनियर की लापरवाही से पालिका प्रशासन की लाखों रुपये की एलईडी स्ट्रीट लाइट शार्ट सर्किट से बुझ चुकी है। शुक्रवार को भी तार टूटने से 65 लाइट खराब हो गई। यह तो संयोग है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

शुक्रवार को तार पिघलकर गिरने से हुई शार्ट सर्किट से लोगों के घरों में रखा फ्रिज, एसी व अन्य विद्युत उपकरण भी जल गए, जिससे प्रभावित लोगों ने विद्युत विभाग के इंजीनियरों के प्रति गहरा रोष जताया है।

वर्जन ::

- शार्ट सर्किट से अब तक करीब 35 लाख रुपये की एलईडी लाइट खराब हो चुकी है। तार बदलकर नीचे वायर गार्ड लगाने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों समेत उच्चाधिकारियों व ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा गया।

- प्रहलाद दास गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोपीगंज।

chat bot
आपका साथी