बगैर सूचना बदल दिया डाकघर का स्थान

जागरण संवाददाता सुरियावां (भदोही) नगर में दशकों पुराना उप डाकघर सोमवार को अचानक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 03:59 PM (IST)
बगैर सूचना बदल दिया डाकघर का स्थान
बगैर सूचना बदल दिया डाकघर का स्थान

जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : नगर में दशकों पुराना उप डाकघर, सोमवार को अचानक बदल गया। लोग परेशान थे कि डाकघर पर आखिर ताला क्यों लटका है। दोपहर तक बाजार में डाकघर की जानकारी लेते रहे। पता चला कि वह कुछ दूर गली में खुला है। खाताधारक वहां पहुंचे तो कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। खाताधारकों ने कहा न भवन का न तो बोर्ड लगा है और नही पुराने भवन पर इसके स्थानांतरण की सूचना चस्पा की गई है। डाक घर में बैंकिग के साथ आधार कार्ड बनाने, संशोधन का कार्य भी होता है। इससे खाताधारकों के साथ अन्य लोगों की भीड़ भी उमड़ती है। अचानक इसके बदलने से खाताधारकों को परेशानी हुई।

------------

डाकघर भवन जर्जर हो गया था। बारिश में छत टपकने से अभिलेख भींगकर खराब हो रहे थे। विभाग की ओर से भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। निर्माण में दो माह का वक्त लगेगा।

रमेश कुमार गुप्ता, उप डाकपाल, सुरियावां।

chat bot
आपका साथी