नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भदोही में भी भड़की आग

जागरण संवाददाता, भदोही : नागरिक संशोधन कानून के विरोध की आग में कालीन नगरी भदोही भी जल उठा। शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 12:06 AM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भदोही में भी भड़की आग
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भदोही में भी भड़की आग

जागरण संवाददाता, भदोही : नागरिक संशोधन कानून के विरोध की आग में कालीन नगरी भदोही भी जल उठा। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तोड़-फोड़, पथराव और फायरिग में तब्दील हो गया। जुलूस निकाल उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। दो दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उपद्रवी वाहनों में आग लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। वाहनों को ईट से कूच दिया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। उपद्रवी रुक-रुक कर करीब दो घंटे तक पथराव करते रहे। पुलिस ने हवाई फायरिग कर उपद्रवियों को खदेड़ा। डीएम राजेंद्र प्रसाद और एसपी रामबदन सिंह ने मोर्चा संभाले रखा। कमिश्नर प्रीति शुक्ला व डीआइजी पीयूष कुमार भी मौके पर पहुंच गए।

भदोही के काजीपुर मोहल्ले से जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने जुलूस निकाला। हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग स्टेशन रोड पहुंच गए। यहां पर पहले से ही मुस्तैद डीएम-एसपी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और अजीमुल्लाह चौराहा की ओर बढ़ने लगे। उपद्रवी पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव करने लगे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस भी छोड़े। इसके बाद भी पथराव होता रहा। अनियंत्रित हालात एवं उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिग की। करीब दो घंटे तक चले बवाल के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। मौके की नजाकत भांपते हुए नगर की सभी दुकानें बंद करा दी गई। जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बुला ली गई। देर रात तक काजीपुर मोहल्ले में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग डटे रहे। अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी फकीर सेठ के अहाते के पास मोर्चा संभाले रहे। ''भदोही में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। किसी को भी चोट नहीं लगी है। शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की की गई। उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।''

-रामबदन सिंह, पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी