आउटर सिगनल पर खड़ी रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस

सुरियावां (भदोही) : ग्वालियर से चलकर वाराणसी को जाने वाली डाउन बुंदेलखंड एक्सप्रेस शुक्रवार को इंजन

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 07:40 PM (IST)
आउटर सिगनल पर खड़ी रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस

सुरियावां (भदोही) : ग्वालियर से चलकर वाराणसी को जाने वाली डाउन बुंदेलखंड एक्सप्रेस शुक्रवार को इंजन में तकनीकी खराबी आने से स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिगनल के पास खड़ी हो गई। इसके चलते जहां रेल यातायात ठप हो गया वहीं विभागीय अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि चालक ने प्रयास कर खराबी दूर कर ली।

पांच घंटे लेट चल रही डाउन बुंदेलखंड एक्सप्रेस सराय कंसराय स्टेशन से दोपहर 1.35 बजे सुरियावां के लिए रवाना हुई थी। बताते हैं कि आउटर सिगनल पर पहुंचते ही ट्रेन रुक गई। पहले तो लोगों ने समझा कि सिगनल न मिलने के कारण गाड़ी रुकी है लेकिन बाद में पता चला कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है। चालक ने समस्या से स्टेशन मास्टर अवगत कराया। पैनल कक्ष द्वारा उक्त सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। उधर ट्रेन एकल ट्रैक पर खड़ी होने के कारण रेल यातायात ठप हो गया। हालांकि चालक ने प्रयास कर खराबी दूर कर ली जिससे लोगों को राहत मिली। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।

chat bot
आपका साथी