ट्रेलर की टक्कर में मीरजापुर के कांवरिये की मौत

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : गोपीगंज थाना क्षेत्र के किशुनदेवपुर में इलाहाबाद-वाराणसी राजमार्

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 10:16 PM (IST)
ट्रेलर की टक्कर में मीरजापुर के कांवरिये की मौत

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : गोपीगंज थाना क्षेत्र के किशुनदेवपुर में इलाहाबाद-वाराणसी राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने मीरजापुर निवासी कांवरिया विजय कुमार उर्फ पप्पू (45) की जान ले ली। हादसे से गुस्साए कांवरियों ने ट्रेलर को फूंक दिया। हादसे के बाद चालू दक्षिणी लेन भी बंद कर दिए जाने से देर रात तक वाराणसी-इलाहाबाद राजमार्ग बाधित रहा। उत्तरी लेन सावन के प्रथम दिन से ही कांवरियों के लिए सुरक्षित है। ऐसे में हादसे के बाद दोनों लेन ठप होने से भारी व्यस्तता वाले वाराणसी-इलाहाबाद राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई। जले ट्रेलर को हटाने में करीब ढाई घंटे लगे। इसके बाद ही इस मार्ग यातायात बहाल हुआ।

टेलाबेला गांव के झींगुरी ¨बद का पुत्र विजय इलाहाबाद से जल लेकर वाराणसी जा रहा था। दोपहर में अपनी बहन प्रेमा के गांव किशुनदेवपुर के सामने रुका। वहां अपने भांजे के लिए समोसा लेने के लिए वह जैसे ही चालू लेन में घुसा, इलाहाबाद की ओर से आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वह ट्रेलर के साथ घिसटता कुछ दूर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथी की मौत से उग्र कांवरियों की भीड़ ने लोडेड ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते मिलते ही प्रशासन-पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सहयोगियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण दुबे ने कांवरियों की भीड़ को आगे-पीछे बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया। जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु और पुलिस अधीक्षक डा. अर¨वद भूषण पांडेय तत्काल वहां पहुंच गए। प्रशासन ने कुछ ही देर में स्थिति को काबू कर लिया।

chat bot
आपका साथी