उपकरण के लिए 136 दिव्यांग बच्चे चयनित

नगर स्थित बीआरसी में आयोजित शिविर में 136 दिव्यांग बच्चों को उपकरण के लिए चयनित किया गया। सर्वशिक्षा अभियान समेकित शिक्षान्तर्गत आयोजित मेजरमेंट कैंप में जनपद के परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित दिव्यांगजन मौजूद थे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को आयोजित कैंप में श्रवण अक्षम ²ष्टि अक्षम मानसिक मंदित एवं शारीरिक दिव्यांग के 152 बच्चों का नामांकन हुआ। जिसमें एल्मिको कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञ सुमन कुमार कृत्रिम अंग एवं प्रत्यंग विशेषज्ञ डी.डे. आडियोलाजिस्ट पवन शुक्ला एवं टेक्निशिएन तरूणेश कुमार वर्मा द्वारा कुल 136 दिव्यांग बच्चों को उपकरण के लिए अर्ह पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 06:23 AM (IST)
उपकरण के लिए 136 दिव्यांग बच्चे चयनित
उपकरण के लिए 136 दिव्यांग बच्चे चयनित

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : नगर स्थित बीआरसी में आयोजित शिविर में 136 दिव्यांग बच्चों को उपकरण के लिए चयनित किया गया। सर्व शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा अंतर्गत आयोजित मेजरमेंट कैंप में जनपद के परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित दिव्यांगजन मौजूद थे। कैंप में श्रवण अक्षम, ²ष्टि अक्षम, मानसिक मंदित एवं शारीरिक दिव्यांग के 152 बच्चों का नामांकन हुआ। एल्मिको कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञ सुमन कुमार, कृत्रिम अंग एवं प्रत्यंग विशेषज्ञ डीडे आडियोलाजिस्ट पवन शुक्ला एवं टेक्निशिएन तरूणेश कुमार वर्मा द्वारा कुल 136 दिव्यांग बच्चों को उपकरण के लिए योग्य पाया गया। 55 श्रवण दिव्यांग को हियरिग ऐड, शारीरिक दिव्यांग 10 बच्चों को ट्राईसाइकिल, 16 को व्हील चेयर, 13 को रोलेटर, 6 को जूता, ²ष्टि बाधित 12 बच्चों को ब्रेलकिट, 3 को डेजीप्लेयर, 4 बच्चों को स्मार्टकेन, 14 मंदबुद्धि बच्चों को एमआर किट तथा 3 सीपी बच्चों को चेयर के योग्य पाया गया। सबको नवंबर 2019 को बीआरसी में उपकरण का वितरण किया जाएगा। शिविर में बीएसए अमित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी केडी पांडेय, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट डा. जेपी सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी