मनरेगा मजदूरी अब खाते में

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 09:52 PM (IST)
मनरेगा मजदूरी अब खाते में

चौरी (भदोही) : ब्लाक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामप्रधानों की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के क्रियांवन के सम्बंध में चर्चा की गई। मनरेगा मजदूरों का भुगतान लाभार्थी के खाते में पहुंचे इस व्यवस्था पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया।

खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्य कराने के बाद भुगतान के लिए आनलाइन मांग पत्र भेजा जा रहा है। अब भुगतान खाते में जाएगा। बताया कि 15 अगस्त तक धन आ जाएगा। इसी के साथ मजदूरों को भुगतान की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। वृद्धावस्था पेंशन के बारे में बताया कि वर्ष 2002 की बीपीएल सूची व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। ग्रामप्रधान अपने अपने गांव के पात्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ब्लाक अंतर्गत आधा दर्जन गांवों को समग्र गांव चयनित किया गया है। जिसमें विकास कार्य तेजी से सम्पन्न कराने पर बल दिया गया।

इस दौरान विधवा पेंशन के बारे में बताया कि सरकार द्वारा इसके लिए 19884 रुपया वार्षिक आय निर्धारित किया है। आवेदन में लेखपाल की आख्या मान्य होगी। इसके साथ ही बताया कि इंदिरा आवास योजना का लाभ गांवों को दिया जाएगा, इसके लिए ग्रामप्रधानों से सूची मांगी गई है।

बैठक में हैंडपंपों को रिबोर कराने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सुनीता यादव संचालन चंद्रशेखर दूबे ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट शोभनाथ यादव, संतोष यादव, सुरेंद्रनाथ यादव, अनिल कुमार सिंह मुन्ना, संगीता देवी, शीला देवी, दीपक कुमार दूबे, संजय दूबे, अरुण चतुर्वेदी, जयप्रकाश पटेल, मालती दूबे, सुरेश यादव, स्वतंत्र राय, द्वारिका यादव, रामउजागिर राय, राजेश कनौजिया, दीनानाथ प्रमुख रूप से रहे।

chat bot
आपका साथी