बिखेरेंगे मोरवा के किनारों पर हरियाली

By Edited By: Publish:Thu, 06 Jun 2013 01:10 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2013 01:11 AM (IST)
बिखेरेंगे मोरवा के किनारों पर हरियाली

ज्ञानपुर (भदोही): एक-एक बूंद पानी को तरसती सिसकती, अतिक्रमण की भेंट चढ़ती किनारों से अपने अस्तित्व को बचाने की आस लगाए बैठी मोरवा नदी को एक आशा की किरण दिखाई पड़ने लगी है। वन विभाग ने मोरवा के दोनों किनारों को पौधरोपण कर हरियाली से आच्छादित करने का दावा कर दिया है। बशर्ते यदि मोरवा के जीर्णोद्धार के लिए कोई योजना बनती है तो।

करीब 32 किलोमीटर लंबी नदी की दशा यह है कि आज वह अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है। नदी के बारे में बताए जाने पर प्रभागीय वनाधिकारी एपी पाठक का कहना रहा कि यदि मनरेगा से प्रस्ताव बने तो वह नदी के दोनों किनारों पर पौधरोपण कराने को तैयार है। इससे जहां उसके दोनों हरियाली बिखरेगी तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बेहतर काम होगा। आज इस नदी का यह हाल है कि कहीं एक बूंद पानी नहीं है। धूल उड़ रही है। कभी यह नदी पानी से लबालब रहती थी। गर्मी के दिनों में पशु-पक्षियों के लिए यह बेहद काम आता था। इतना ही नहीं तमाम लोग इसमें स्नान करते थे। आज आलम यह है कि यह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। कोई हातिमताई आए और उसे बचाए इस प्रतीक्षा में वह है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी