बस्ती डिपो को मिले 25 नए ईटीएम

ई-टिकट व्यवस्था में सुधार के लिए निगम ने बस्ती रोडवेज डिपो को 25 और नए ईटीएम दिए हैं। अब 102 बसों के सापेक्ष यहां 107 ईटीएम हो गए हैं। इससे परिचालकों की समस्याएं कम होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 10:58 PM (IST)
बस्ती डिपो को मिले 25 नए ईटीएम
बस्ती डिपो को मिले 25 नए ईटीएम

बस्ती : ई-टिकट व्यवस्था में सुधार के लिए निगम ने बस्ती रोडवेज डिपो को 25 और नए ईटीएम दिए हैं। अब 102 बसों के सापेक्ष यहां 107 ईटीएम हो गए हैं। इससे परिचालकों की समस्याएं कम होंगी।

रोडवेज में ई-टिकट व्यवस्था तो वर्ष पांच साल पहले से लागू है। उसी दौर में डिपो को ईटीएम भी मिले थे। कुछ पुराने ईटीएम खराब हो गए तो कुछ चोरी और कुछ में बैटरी की समस्या आ गई। इससे चालकों को आए दिन परेशान होना पड़ता था। करीब 70 मशीनें ही ठीक-ठाक रहीं। इसी से काम चलाया जा रहा था। समस्याओं के चलते निगम ने 25 नए ईटीएम रोडवेज बस्ती डिपो को दिया है। अब सभी बसों में परिचालक ईटीएम लेकर समय से रवाना हो रहे हैं। नया चार्जर भी दिया गया है। एक बार में 25 ईटीएम चार्ज होंगे। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री इंद्रजीत त्रिपाठी ने कहा कि नए ईटीएम की मांग काफी दिनों ासे की जा रही थी।

--------

बसों के सापेक्ष अब ईटीएम की व्यवस्था हो गई है। परिचालकों को परेशानी न हो इसके लिए चार्जर भी नया लगाया गया है।

आरपी सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

chat bot
आपका साथी