बस दो सप्ताह और साइबर क्राइम पर लगेगा अंकुश

दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में पाठकों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार से सवालों की बौछार कर दी। एसपी ने भी बड़ी बेबाकी से उत्तर दिया। साइबर क्राइममैरिज हालों में चल रही मनमानी घटनाओं पर मुकदमा न दर्ज होने जैसे सवाल उठे तो एसपी ने बड़े साफगोई से कहा पब्लिक के बीच बेहतर परिणाम लाने के लिए सभी ²ष्टिकोण से प्लान तैयार हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 11:43 PM (IST)
बस दो सप्ताह और साइबर क्राइम पर लगेगा अंकुश
बस दो सप्ताह और साइबर क्राइम पर लगेगा अंकुश

बस्ती : दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में पाठकों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार से सवालों की बौछार कर दी। एसपी ने भी बड़ी बेबाकी से उत्तर दिया। साइबर क्राइम,मैरिज हालों में चल रही मनमानी, घटनाओं पर मुकदमा न दर्ज होने जैसे सवाल उठे तो एसपी ने बड़े साफगोई से कहा, पब्लिक के बीच बेहतर परिणाम लाने के लिए सभी ²ष्टिकोण से प्लान तैयार हो रहा है। बस दो सप्ताह का समय और चाहिए साइबर क्राइम पर अंकुश लग जाएगा। साइबर सेल मजबूत किया जा रहा है। प्रतिदिन मानीटरिग हो रही है। रिजल्ट आने में अब बहुत देर नहीं है।

एसपी ने यह बात विशेषरगंज से दीपक गुप्त के एटीएम एकाउंट से 44500 हैक किए जाने की घटना से अवगत होने के बाद रखा। उन्हें विवरण के साथ कार्यालय बुलाया। शहर के मालवीय रोड निवासी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने एक मैरिज हाल द्वारा उनके घर के सामने डीजे बजाने की समस्या बताई। एसपी इस पर गंभीर हुए। सुप्रीम कोर्ट की रूलिग का सभी मैरिज हालों में कड़ाई से पालन कराने को कहा। कटरा मोहल्ले से विनय पांडेय ने कार से चोरी हुए 1.40 लाख रुपये की घटना का जिक्र किया। पुलिस कप्तान ने कहा, घटना का फीडबैक लेकर जल्द खुलासा किया जाएगा। प्रशांत तिवारी ने पुरानी बस्ती, पांडेय बाजार में जाम की समस्या उठाई। एसपी ने शीघ्र सुधार लाने का आश्वासन दिया। करमहिया से कीर्ति पांडेय के बच्चों के सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने बच्चों को अनजान व्यक्ति से बात करने के लिए मना किया। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों के प्रति सचेत रहने की भी नसीहत दी। कलवारी से तौफीक अहमद, गौर से रुपेश कुमार, आदि को प्रार्थना पत्र के साथ कार्यालय में बुलाया। कहा, सुनवाई और समाधान करना उनकी प्राथमिकता में है। इस तरह पचास से अधिक लोगों ने एसपी से सीधे वार्ता कर अपनी समस्याएं रखीं।

chat bot
आपका साथी