लापरवाही में राजकीय बीज गोदाम गौर के प्रभारी निलंबित

निर्देशों की अवहेलना व राजकीय कार्य में रुचि न लेने के आरोप में कार्रवाई हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 05:48 PM (IST)
लापरवाही में राजकीय बीज गोदाम गौर के प्रभारी निलंबित
लापरवाही में राजकीय बीज गोदाम गौर के प्रभारी निलंबित

जागरण संवाददाता, बस्ती : कार्यों में अरुचि और लापरवाही बरतने पर राजकीय बीज गोदाम गौर के प्रभारी डा. शैलेश चंद्र गौतम को निलंबित कर दिया गया है। गोदाम प्रभारी पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों को न मानने सहित तमाम आरोप जिला कृषि अधिकारी के पत्र में लगे थे। जिसकी जांच कृषि प्रसार अधिकारी (एसडीओ) सदर ने किया और जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

दो दिसंबर 2019 को जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने गोदाम प्रभारी के खिलाफ आरोप लगाते हुए जेडी व डीडी कृषि को पत्र भेजकर उन्हें बीज गोदाम से हटाते हुए आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की थी। पत्र के अनुसार उन पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, राजकीय कार्य में रुचि न लेना, कर्मचारी आचरण नियमावली का पालन न करने का आरोप था। इसके आधार पर संयुक्त कृषि निदेशक ने डीडी कृषि को नौ दिसंबर 2019 को निर्देश दिया कि उन्हें बीज गोदाम से हटाते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करें। कार्यो में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारी अचानक जांच कर कर्मचारियों में शिथिलता न आने दें और जरूरी दिशा निर्देश देते रहें। इस क्रम में डा.गौतम पर लगे आरोप की जांच उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर हरेंद्र प्रसाद ने किया। जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके आधार पर शुक्रवार को डीडी ने उन्हें निलंबित करते हुए एसडीओ सदर कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। डीडी ने बताया कि गोदाम प्रभारी के विरुद्ध प्रश्नगत प्रकरण की जांच के लिए एसडीओ हर्रैया का निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी