पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने के मामले में गिरफ्तार

कलवारी पुलिस एसओजी व स्वाट टीम को मिली सफलता 29 अप्रैल को मतदान के दौरान शाम को लूटी गई थी दो मतपेटी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:09 AM (IST)
पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने के मामले में गिरफ्तार
पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने के मामले में गिरफ्तार

जागरण संवाददाता बहादुरपुर, बस्ती : कलवारी थाना क्षेत्र के डारीडीहा मतदान केंद्र के बूथ संख्या 108 पर 29 अप्रैल को मतदान के दौरान मतपेटी लूटने के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई एक खाली मतपेटी भी बरामद कर ली गई है। एक मतपेटी उसी दिन बरामद कर ली गई थी।

सीओ कलवारी शक्ति सिंह ने बताया कि डारीडीहा बूथ पर मतपेटी लूटने के मामले में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एसओ कलवारी अनिल कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मृत्युंज पाठक तथा स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। मंगलवार की शाम को आरोपितों की तलाश में पुलिस की तीनो टीमें लगी थी। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ आरोपित अकसड़ा के पास मौजूद हैं। पुलिस की टीमें जैसे ही वहां पहुंची आरोपित भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर तीन को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गुंजन, अनिल तथा सुनील निवासी डारीडीहा बताया। उनके बताए स्थान से मतपेटी भी बरामद किया गया।

बुधवार की सुबह भी संयुक्त टीम ने शेष आरोपितों को अगौना के पास से गिरफ्तार किया। इनमें गौरव, जीतेंद्र, शत्रुघन, सुमित तथा सुधीर शामिल हैं।

बता दें कि 29 अप्रैल की शाम को फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने खाली तथा मतपत्रों से भरा बाक्स लूट लिया था। उसी शाम एक बाक्स बरामद कर लिया गया था। घटना के बाद मतदान निरस्त कर दोबारा पहली मई को मतदान कराया गया था।

........

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

मतपेटी लूटने के आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ कलवारी, प्रभारी एसओजी, प्रभारी स्वाट टीम के अलावा प्रभारी सर्विलांस सेल जितेंद्र सिंह, एसआइ दुर्गविजय, हेड कां. मनोज कुमार राय, मनिद्र प्रताप चंद्र, रामप्रवेश, आदित्य पांडेय, रामसुरेश यादव, बुद्धेश कुमार, दिलीप कुमार, कां. रमेश गुप्ता, रविशंकर शाह, अजय कुमार यादव, विनोद यादव, दिलीप चौहान, नंदलाल,सर्वदानंद शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी