56 बूथों पर 9256 लोगों ने लगवाया टीका

जिला अस्पताल महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली के अलावा सभी 14 सीएचसी-पीएचसी और एएनएम सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। शहर में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट टीमें (एमएमयू) भी इस कार्य में लगी रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:49 PM (IST)
56 बूथों पर 9256 लोगों ने लगवाया टीका
56 बूथों पर 9256 लोगों ने लगवाया टीका

बस्ती : गुरुवार को 56 बूथों पर 9256 लोगों ने टीका लगवाया। सर्वाधिक भीड़ जिला व महिला अस्पताल में दिखी। यहां कोविशील्ड व को-वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज दी गई। वहीं बिना पंजीकरण के टीका लगवाने पहुंचे अधिकतर लोगों को वापस लौटा दिया गया।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली के अलावा सभी 14 सीएचसी-पीएचसी और एएनएम सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। शहर में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट टीमें (एमएमयू) भी इस कार्य में लगी रहीं। महिला अस्पताल में कोविशील्ड बूथ पर 490 और को-वैक्सीन बूथ पर 76 लोगों को टीके लगाए गए। एएनएम ज्योति, स्मिता सिंह, पूजा प्रजापति ने टीकाकरण में सहयोग किया। को-वैक्सीन बूथ पर स्टाफ नर्स नीरज चौधरी, पुष्पा यादव, सुधा वैक्सीनेशन कार्य में लगी रही। जिला अस्पताल में कोविशील्ड 271 और को-वैक्सीन के 99 टीके लगाए गए। एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, अभिषेक चौधरी, नीलम चौधरी, प्रीति चौधरी, अमिता ने टीकाकरण में सहयोग किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि 8710 लोगों को कोरोना टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। गंभीर रोग से पीड़ितों को प्राथमिकता पर वैक्सीन लगवाई जा रही है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है,उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। युवा वर्ग खुद अपने मोबाइल से कोविन वेबसाइट पर जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करें। सलाट बुक करके टीका लगवा सकते हैं। को-वैक्सीन व कोविशील्ड की पहली डोज जिनको लगी है,उन्हें द्वितीय डोज भी वहीं दी जाएगी। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने महिला अस्पताल व जिला अस्पताल में टीकाकरण का निरीक्षण किए। अब तक 12 लाख 41 हजार 725 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 18 प्लस में छह लाख 98 हजार 67 जबकि 45 प्लस में छह लाख एक हजार 858 शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी