छापेमारी के दौरान 210 लीटर कच्ची बरामद, तीन गिरफ्तार

बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के बेतवा माझा क्षेत्र में एसपी स्पेशल टीम ने बुधवार की देर रात कच्ची क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 10:24 PM (IST)
छापेमारी के दौरान 210 लीटर कच्ची बरामद, तीन गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान 210 लीटर कच्ची बरामद, तीन गिरफ्तार

बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के बेतवा माझा क्षेत्र में एसपी स्पेशल टीम ने बुधवार की देर रात कच्ची के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन को कच्ची शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। टीम को बुधवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली की छावनी थाना क्षेत्र के माझा में स्थित बेतवा गांव के पास कुछ लोग कच्ची शराब का निर्माण कर रहे हैं। टीम प्रभारी एसआइ विजय गौतम ने सिपाही राघवेंद्र दूबे, धनंजय दूबे, अभिषेक तिवारी, बुद्धेष कुमार, र¨वद्र ¨सह, धर्मेंद्र यादव, कुलदीप मिश्र के साथ कच्ची के ठिकाने पर दबिश दी। पुलिस टीम को देख वहां भगदड़ मच गई। मौके पर तीन आरोपित कच्ची शराब का निर्माण करते पकड़े गए। जिनकी पहचान मनोज निषाद, निवासी चंद्रपलिया, अजय निषाद निवासी सुबाषनगर, रामकरन निषाद निवासी विशेषरगंज के रूप में हुई। टीम को मौके पर से तीन ट्यूब में भरा व डिब्बे में रखा 210 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण मिला। कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त किया जाने वाला 10 ¨क्वटल लहन भी बरामद हुआ, जिसे नष्ट कर दिया गया। छावनी थाने में आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी