टॉयलेट चकाचक तो स्कूल बनेगा स्मार्ट

परिषदीय स्कूलों में टाट-पट्टी पर अब बच्चे नहीं बैठेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 02:33 AM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 02:33 AM (IST)
टॉयलेट चकाचक तो स्कूल बनेगा स्मार्ट
टॉयलेट चकाचक तो स्कूल बनेगा स्मार्ट

जेएनएन, बरेली : परिषदीय स्कूलों में टाट-पट्टी पर अब बच्चे नहीं बैठेंगे। कंप्यूटर का भी उनको ज्ञान मिलेगा। अपने चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट के दम पर स्मार्ट हो जाएंगे। क्योंकि टॉयलेट ब्यूटी कान्टेस्ट में विजेता बनने पर परिषदीय स्कूलों को यह इनाम मिलेगा।

प्रसाधन के सौंदर्य के इस मुकाबले में रंग बिरंगे दरवाजे, उनके आगे लिखा बालक-बालिका, साफ सुथरे परिसर वाले चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट के साथ ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों को उतारने के लिए प्रशासन ने भी नायाब पहल की है। जिसके चलते चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट के दम पर विजेता बने विद्यालयों को फर्नीचर व सीएसआर फंड से कंप्यूटर लैब का इनाम दिया जाएगा। टॉप लिस्ट में आने पर मिलेगा इनाम

फर्नीचर व कंप्यूटर लैब का इनाम पाने के लिए जिले की टॉप टेन सूची में शामिल होना होगा। ब्लॉक के श्रेष्ठ तीन विद्यालयों को फर्नीचर के साथ प्रशस्ति पत्र मिलेगा। पहले चरण में हुए सफल, अब दूसरे की बारी

पहले चरण के सफलता मिलने पर दूसरे चरण में ग्रामीणों के साथ परिषदीय स्कूलों को शामिल किया है। वर्जन--

स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के मकसद से परिषदीय स्कूलों के चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट को भी टॉयलेट ब्यूटी कान्टेस्ट में शामिल किया है। टॉप सूची में शामिल होने पर विद्यालयों को फर्नीचर व कंप्यूटर क्लास का इनाम दिया जाएगा।

--सत्येंद्र कुमार, सीडीओ। नायाब पहल

- टॉयलेट ब्यूटी कान्टेस्ट में शामिल होने वाले परिषदीय स्कूलों को मिलेगा तथ्य

- टाट-पट्टी पर नहीं बैठेंगे बच्चे, कंप्यूटर का भी पाएंगे ज्ञान, फिर बरेली रचेगी इतिहास

- मुकाबले में अधिक से अधिक स्कूलों को उतारने के लिए प्रशासन ने की तैयारी

chat bot
आपका साथी