Shahjahanpur Coronavirus News Update : 25 टीमें करेंगी कोरोना संक्रमितों की निगरानी

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 28 अगस्त तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1671 पहुंच गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 11:50 PM (IST)
Shahjahanpur Coronavirus News Update : 25 टीमें करेंगी कोरोना संक्रमितों की निगरानी
Shahjahanpur Coronavirus News Update : 25 टीमें करेंगी कोरोना संक्रमितों की निगरानी

शाहजहांपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 28 अगस्त तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1671 पहुंच गई है। जबकि क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाओं के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। जिस वजह से प्रशासन ज्यादातर संक्रमितों को होम क्वारंटाइन रहने पर जोर दे रहा है। सक्रिय 1671 मरीजों में 1263 होम क्वारंटाइन है। जबकि महज 408 मरीज एलवन , एल प्लस व एलटू सेंटर में क्वारंटाइन।

होम क्वारंटाइन मरीजों के लगातार घर से बाहर घूमने की सूचनाएं प्रशासन के पास पहुंच रही थी। जिस वजह से प्रमुख सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद 25 टीमें गठित की गई है जो होम क्वारंटाइन मरीजों से दिन में दो बार बात करेंगी। ताकि उनके स्वास्थ्य संबंधी, खान-पान व किट आदि के बारे में जानकारी लेकर होम आइसोलेशन एप पर उसकी जानकारी फीड कर सके। इसकी प्रतिदिन जिला स्तरीय अधिकारी समीक्षा भी करेंगे।

कंटेनमेंट में शुरू हुई लापरवाही

कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सौ मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। लेकिन एक-दो दिन के बाद कंटेनमेंट जोन से बल्लियां व रस्सी तक गायब हो जाती है। यहीं नहीं अब पुलिसकर्मी भी कंटेनमेंट जोन एरिया में नजर नहीं आते है।

होम क्वारंटाइन संक्रमितों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 टीमें लगाई गई है। जो प्रतिदिन दो बार मरीजों की पूरी स्थिति को पता कर एप पर अपलोड करा रही है। साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। डॉ. लक्ष्मण सिंह, डिप्टी सीएमओ

chat bot
आपका साथी