Missing Child News: शाहजहांपुर में लापता 82 बच्चों की नए सिरे से शुरु होगी तलाश, सालों से गायब बच्चों का अब तक नहीं लग सका सुराग

Missing Child News मां-बाप की आंखों का तारा एक बार ऐसा गुम हुआ कि वह उसे ढूंढ ही नहीं पाये। बड़ी उम्मीदों से पुलिस के पास पहुंचे तो वहां भी मायूसी हाथ लगी। थाने पर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस बच्चों के लौटने का इंतजार करती रहती है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 12:56 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 12:56 PM (IST)
Missing Child News: शाहजहांपुर में लापता 82 बच्चों की नए सिरे से शुरु होगी तलाश, सालों से गायब बच्चों का अब तक नहीं लग सका सुराग
Missing Child News: शाहजहांपुर में लापता 82 बच्चों की नए सिरे से शुरु होगी तलाश

बरेली, अजयवीर सिंह। Missing Child News: मां-बाप की आंखों का तारा एक बार ऐसा गुम हुआ कि वह उसे ढूंढ ही नहीं पाये। बड़ी उम्मीदों से पुलिस के पास पहुंचे तो वहां भी मायूसी हाथ लगी। थाने पर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस तलाश करने के बजाय बच्चों के लौटने का इंतजार करती रहती है। माता-पिता भी थकहार कर सिर्फ इंतजार के भरोसे रह जाते है। शाहजहांपुर जिले में वर्ष 2007 से 82 बच्चे लापता है। जिनकी पुलिस अब तक तलाश नहीं कर सकी। ऐसे में अभिभावकों को एसपी एस आनंद ने उम्मीद की एक किरण जरूर दिखाई है। जिन्होंने जिले में अब तक लापता बच्चों की सूची थानेवार तैयार कराकर उनकी नये सिरे से तलाश शुरू करा दी है। हर गुमशुदा बच्चे के लिए संबंधित थाने के एक बीट सिपाही को जिम्मेदारी सौपी गई है जो बच्चों के माता-पिता से लेकर रिश्तेदारों तक से संपर्क कर जानकारी जुटाएंगे ताकि लापता बच्चों की बरामदगी हो सके।

37 बेटियों को भी तलाश नहीं सकी पुलिस

जिले में जो 82 बच्चे अब तक लापता है उनमे 37 बेटियां भी शामिल है। जिसमे सबसे ज्यादा 7 बच्चियां कांट थाना क्षेत्र से लापता है। इस थाने की पुलिस सबसे ज्यादा 11 बच्चों का सुराग नहीं लगा सकी है।

आठ माह में आठ बच्चे लापता

जिले में जनवरी 2021 से अब तक करीब 20 बच्चे लापता हो चुके है। जिसमे 12 बच्चे तो उसी दिन या फिर एक-दो दिन बाद स्वजन को मिल गए। जबकि आठ बच्चे ऐसे है जिनकी गुमशुदगी दर्ज है लेकिन पुलिस उनकी तलाश नहीं कर सकी।

गुमशुदगी का विवरण

थाना : कुल - बच्ची - बालक

सदर : 6 - 1 - 3

चाैक कोतवाली : 6 - 2 - 4

रामचंद्र मिशन : 4 - 3 - 1

रोजा : 6 - 3 - 3

कांट : 11 - 7 - 4

निगोही 4 - 2 - 2

मदनापुर : 1 - 0 - 1

सेहरामऊ : 1 - 0 - 1

जलालाबाद : 9 - 5 - 4

कलान : 2 - 1- 1

कटरा 3 - 1 - 2

पुवायां : 4 - 1 - 3

बंडा 7 - 3 - 4

सिंधौली 6 - 2 - 4

तिलहर 8 - 3 - 5

जैतीपुर 2 - 0 - 2

खुदागंज : 3 - 1 - 2

बहुत से ऐसे बच्चे भी है जो गुमशुदगी दर्ज होने के बाद स्वजन को मिल गए। लेकिन स्वजन ने फिर उसकी पुलिस को सूचना नहीं दी है। ऐसे में जितने बच्चे लापता है उनके स्वजन के साथ बैठक भी की जाएगी इसके अलावा संबंधित थाने का बीट सिपाही को जिम्मेदारी दी गई है कि वह बच्चों को बरामद कराए। 25 अगस्त को इसकी समीक्षा भी होगी। एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी