ट्रेन से सफर करने से पहले पढ़े यह खबर, कहीं मेगा ब्लॉक न कर दे परेशान Bareilly News

मुरादाबाद और बरेली के बीच चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इससे पैसेंजर ट्रेन से रोजाना मुसाफिर के अलावा एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित होंगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 01:06 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 01:06 PM (IST)
ट्रेन से सफर करने से पहले पढ़े यह खबर, कहीं मेगा ब्लॉक न कर दे परेशान Bareilly News
ट्रेन से सफर करने से पहले पढ़े यह खबर, कहीं मेगा ब्लॉक न कर दे परेशान Bareilly News

बरेली, जेएनएन : रेलवे ने वैसे तो ट्रैक मरम्मत के लिए शनिवार और रविवार का दिन मुकर्रर किया था लेकिन, अन्य दिनों में ब्लॉक लेकर काम बदस्तूर जारी है। बुधवार को मुरादाबाद और बरेली के बीच चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इससे पैसेंजर ट्रेन से रोजाना मुसाफिर के अलावा एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित होंगी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डिवीजनल ऑपरेशंस मैनेजर ने बताया कि जर्जर स्लीपर बदलने के लिए डाउन लाइन पर पूर्वाह्न 11.45 से दोपहर पौने चार बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। मेगा ब्लॉक अवध असम एक्सप्रेस (15910) गुजरने के बाद शुरू होगा। इससे 28 अगस्त को नई दिल्ली-वाराणसी (काशी विश्वनाथ) एक्सप्रेस (14258) रद रहेगी।

वहीं, अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (12204) मुरादाबाद से बरेली जंक्शन होकर शाहजहांपुर जाने की बजाय मुरादाबाद से वाया चंदौसी, बरेली कैंट होते हुए शाहजहांपुर रवाना होगी। यानी, ट्रेन बरेली जंक्शन होकर नहीं जाएगी। वहीं, जनसेवा एक्सप्रेस (14618) करीब 40 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392) करीब 50 मिनट और जनसाधारण एक्सप्रेस (13258) मार्ग में पडऩे वाले स्टेशनों पर करीब 30 मिनट रोककर चलाई जाएंगी।

दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ रही रद
डाउन लाइन की लूप लाइन नंबर एक और चार पर रेलवे ट्रैक मरम्मत का काम सोमवार को बरेली-भुज एक्सप्रेस (14311) गुजरने के बाद शुरू हुआ। इससे नई दिल्ली की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14257) रद रही। वहीं, कई अन्य ट्रेन कॉशन देकर गुजारी गईं। मिलक स्टेशन पर मुसाफिरों को बिना प्लेटफार्म के ट्रेन पर चढऩा पड़ा।  

chat bot
आपका साथी