बस होगी तभी रवाना, जब आधी सीट हो जाएगी फुल

होली पर रोडवेज ने चालकों-कंडक्टर व अन्य स्टाफ के लिए विशेष स्कीम शुरू की है।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 01:16 PM (IST)
बस होगी तभी रवाना, जब आधी सीट हो जाएगी फुल
बस होगी तभी रवाना, जब आधी सीट हो जाएगी फुल

जेएनएन, बरेली : होली पर रोडवेज ने चालकों-कंडक्टर व अन्य स्टाफ के लिए विशेष स्कीम शुरू की है। शुरूआती अड्डे से बस तभी रवाना की जा सकेगी, जब कम से कम आधी सीट पर सवारियां बैठ चुकी हों। रवानगी से पहले सवारियों के टिकट बनाकर उनकी संख्या और कुल धनराशि का ब्योरा काउंटर पर देना होगा। चालक और कंडक्टरों को हर स्टॉप पर बस रोककर सवारी उठाने के लिए भी निर्देश दिये गए हैं। ऐसा न करने का सबूत मिलने पर संबंधित रोडवेज कर्मचारी स्कीम से बाहर कर दिया जाएगा। रोडवेज चालक-परिचालकों की स्कीम 24 मार्च तक चलने वाली योजना में रोडवेज कर्मचारी को छुंट्टी नहीं मिलेगी। लखनऊ क्षेत्र से संबंधित बसों से संचालन करने पर 300 किलोमीटर और नोएडा से संचालन पर 250 किलोमीटर रोजना बस चलानी होगी। मानक से ज्यादा बस चलाने पर 350 रुपये प्रतिदिन की दर से एकमुश्त 2800 रुपये मिलेगा। संविदा पर चालक और परिचालक को 55 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान होगा। अन्य रोडवेज कर्मियों को ये लाभ डिपो कार्यशाला या क्षेत्रीय कार्यशाला के कार्मिकों को लगातार आठ दिन ड्यूटी करने पर एकमुश्त 850 रुपये और सात दिन लगातार काम करने पर 700 रुपये देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। रोडवेज डिपो क्षेत्रीय प्रबंधक को निजी स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए पांच हजार रुपये प्रति अतिरिक्त बस मिलेंगे।

सवारियों को रास्ते में न छोड़ें

होली पर रोडवेज कर्मियों को स्कीम देने का फायदा सीधे मुसाफिरों को है। रोडवेज कर्मी ज्यादा से ज्यादा किलोमीटर पूरा करने के लिए सवारियों को रास्ते में न छोड़ें, इसलिए ट्रैक भी किया जाएगा। - एसके बनर्जी, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम

chat bot
आपका साथी