Rohilkhand University News : नई शिक्षा नीति पर बैठक आज, तय होगी रणनीति

केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति-2020 जारी कर दी है। सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को इसके तहत काम करना होगा। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने इसे लागू करने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दोपहर 12 बजे से कमेटी की बैठक बुलाई है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 09:28 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:40 AM (IST)
Rohilkhand University News : नई शिक्षा नीति पर बैठक आज, तय होगी रणनीति
प्रशासनिक भवन स्थित समिति कक्ष में होने वाली बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केपी सिंह करेंगे

बरेली, जेएनएन।  केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति-2020 जारी कर दी है। सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को इसके तहत काम करना होगा। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अपने यहां इसे लागू करने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर 12 बजे से कमेटी की बैठक बुलाई है। प्रशासनिक भवन  स्थित समिति कक्ष में होने वाली बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केपी सिंह करेंगे।

कुलपति ने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद विश्वविद्यालय ने इस दिशा में दो महीने पहले से काम शुरू कर दिया था। नीति में शोध को बढ़ाना देने की बात है। इसलिए विश्वविद्यालय में डायरेक्ट्रेट ऑफ रिसर्च की स्थापना कर दी गई है। इंडस्ट्री के साथ तालमेल बैठाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसने काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की दिशा में भी काम शुरू हो गया है। बैठक में इन्हीं सब मुद्दों पर चर्चा कर कार्य योजना बनाई जाएगी।

 ये होंगे बैठक में शामिल

विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, राजकीय रजा पीजी कॉलेज रामपुर के प्राचार्य डॉ. पीके वाष्र्णेय, बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग मोहन, हिन्दू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीवी सिंह, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एलएलएम के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के प्रो. एके गुप्ता,  क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकार बरेली डॉ. राजेश प्रकाश, खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बरेली के निदेशक या उनकी ओर से नामित सदस्य, इफ्फो आंवला बरेली के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी, श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली के निदेशक या  उनकी ओर से नामित सदस्य के अलावा बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज परसाखेड़ा बरेली के प्रबंध निदेशक घनश्याम खंडेलवाल और बरेली के जिला कृषि अधिकारी का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी