जननायक एक्सप्रेस की टक्कर से तीन मरे

By Edited By: Publish:Thu, 07 Nov 2013 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2013 08:18 PM (IST)
जननायक एक्सप्रेस की टक्कर से तीन मरे

निज प्रतिनिधि, बरेली (फतेहगंज पूर्वी) : जननायक एक्सप्रेस की टक्कर से किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह लोग बंद क्रॉसिंग से गुजर रहे थे। मुरादाबाद कंट्रोल की सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। घटना के दो घंटे बाद रेलखंड पर ट्रेन संचालन शुरू हो सका।

गुरुवार दोपहर दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस लगभग सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। इसी दौरान बिलपुर स्टेशन के पास स्थित कस्बा फतेहगंज पूर्वी की बंद क्रॉसिंग से दोपहर 01.05 बजे तौकीर अहमद (42) निवासी ब्रह्मपुरा बरेली हाल निवासी मो. सराय फतेहगंज पूर्वी बाइक समेत पार करने लगा। उनके पीछे सासुराल डंगरौली से अपने गांव दलपतपुर, फरीदपुर जाने वाले महिपाल उर्फ पप्पू (45 वर्ष) भी थे। इन दोनों की अचानक आई ट्रेन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक टुकडे़-टुकडे़ हो गई। बाइक का टुकड़ा लगने से भिटारा निवासी शैलेंद्र के छह वर्षीय पुत्र पंकज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने भी कुछ देर तड़पने के बाद दम तोड़ दिया। क्रॉसिंग पर अचानक तीन मौतों से सन्नाटा छा गया। तमाम लोगों की भीड़ जमा होने पर स्थानीय पुलिस ने मामला संभाला। ट्रेन चालक ने कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद जीआरपी-आरपीएफ को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। इसके बाद डेढ़ घंटे से खड़ी सियालदह एक्सप्रेस समेत पीछे खड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी