तस्वीरों में देखिए बरेली में कैसे मनाया जा रहा गणेश उत्सव

बरेली में गणपति पूजन के लिए जगह-जगह पंडाल सजाए गए। घरों में भी गजानन की मूर्ति की स्थापना की गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 03:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:28 PM (IST)
तस्वीरों में देखिए बरेली में कैसे मनाया जा रहा गणेश उत्सव
तस्वीरों में देखिए बरेली में कैसे मनाया जा रहा गणेश उत्सव

 घर-घर विराजे गणपति, देंगे रिद्धि-सिद्धि का वरदान 

बरेली (जेएनएन)। गणेश चतुर्थी के लिए बरेली में भी खूब उत्साह दिख रहा। जगह-जगह पंडाल सजा दिए गए। भगवान गणेश की मूर्ति की स्‍थापना कर दी गई। कुछ जगह शाम को पूरा पंडालों में मूर्ति स्थापना होगी। इससे पहले द‍िन में विभिन्न आयोजकों की ओर से अलग-अलग शाेभायात्राएं निकाली गईं। हम आपको तस्वीरों के जरिये दिखाते हैं क‍ि बरेली में गणेश चतुर्थी को लेकर कैसा उत्साह है।

घरों में गणपति की स्थापना के लिए मूर्तियां ले जाते श्रद्धालु। पूजन के बाद घरों में स्थापना की गई।

 

महापौर डा उमेश गौतम भी पहले द‍िन पूजन करने के लिए पहुंचे। चौकी चौराहा स्थित पंडाल में भी सप्ताह भर पूजन किया जाएगा। 

पर्व को लेकर बच्‍चो में भी खूब उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली। पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापना के दौरान वे भी पूजन करने पहुंचे। 

 कचहरी के पास भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर गुजरते श्रद्धालु। 

chat bot
आपका साथी