बरेली : खतरे में अनाज, जानें एसएफसी के 14 गोदामों में क्याें लावारिस पड़ा 9609 क्विंटल खाद्यान्न

Food Grains in Danger प्रदेश में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम लागू करने वाला प्रदेश में पहला मंडल बरेली बना है। इस व्यवस्था को जहां प्रदेश में माडल के रूप में लागू करने की तैयारी है। वहीं इससे पूर्व एसएफसी व एफसीआइ के गोदामों से

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 09:58 AM (IST)
बरेली : खतरे में अनाज, जानें एसएफसी के 14 गोदामों में क्याें लावारिस पड़ा 9609 क्विंटल खाद्यान्न
बरेली : खतरे में अनाज, जानें एसएफसी के 14 गोदामों में क्याें लावारिस पड़ा 9609 क्विंटल खाद्यान्न

बरेली, जेएनएन। Food Grains in Danger : प्रदेश में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम लागू करने वाला प्रदेश में पहला मंडल बरेली बना है। इस व्यवस्था को जहां प्रदेश में माडल के रूप में लागू करने की तैयारी है। वहीं इससे पूर्व उप्र राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम (एसएफसी) भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदामों से अपने गोदामों में खाद्यान्न लाकर यहां से कोटेदारों को इसका वितरण करता था। एसएफसी से काम छीन जाने के बाद एफसीआइ से सीधा कोटेदारों की दुकानों में सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत राशन पहुंचने लगा। व्यवस्था के तीन माह हो जाने के बाद अभी भी एसएफसी के 14 गोदामों में 9609 क्विंटल अवशेष खाद्यान्न लावारिस पड़ा है।

बरेली मंडल में एक अक्टूबर 2021 से एसएफसी के माध्यम से कोटेदारों को खाद्यान्न उठान कराने की व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया था। वर्तमान में केवल सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था से कोटेदारों को खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। एफसीआइ के गोदामों से ही सीधे कोटेदारों के पास खाद्यान्न पहुंचता है। अक्टूबर में सिंगल स्टेज व्यवस्था लागू होने से सितंबर माह का 9609 क्विंटल अवशेष खाद्यान्न एसएफसी के 14 गोदामों में ही पड़ा है। जिसका अभी तक निस्तारण नहीं किया गया। जो कि गोदामों में ही पड़ा सड़ने की कगार पर है। जबकि देवचरा गोदाम में कोई खाद्यान्न नहीं शेष हैं।

125 गांवों में नहीं हो सका वितरण शुरू

एफसीआइ से 15 हजार क्विंटल गेहूं कम मिलने के कारण इस बार 125 गांवों में अभी तक खाद्यान्न वितरण शुरू नहीं हो सका है। सूत्रों के मुताबिक एफसीआइ से कम मिले गेहूं को अब एसएफसी के इस अवशेष गेहूं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाइ) को इससे पूरा करने की योजना है।

इन गोदामों में रखा है अवशेष खाद्यान्न

गोदाम - कुल गेहूं क्विंटल में - कुल चावल क्विंटल में

बहेड़ी - 298.305 - 176.997

कनमन - 454.699 - 159.836

शेरगढ़ - 378.276 - 288.207

अलीगंज - 89.635 - 19.820

मीरगंज - 503.045 - 335.981

फतेहगंज पश्चिमी - 569.993 - 348.934

भोजीपुरा - 238.479 - 50.08

बिथरी चैनपुर - 307.610 - 167.909

क्यारा - 164.970 - 110.006

बरेली शहर - 275.084 - 926.542

फरीदपुर - 326.865 - 105.778

भुता - 337.628 - 294.454

नवाबगंज - 810.354 - 621.795

आंवला - 125.349 - 66.693

कुल - 5936.281 - 3673.07

एसएफसी के 15 गोदामों में चावल व गेहूं शेष है। जिसकी सूचना बनाकर मार्केटिंग व सप्लाई विभाग को दे दी गई है। जल्द ही मामले का निस्तारण हो जाएगा। जिसकी सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है।- भूपेंद्र सिंह नेगी, जिला प्रबंधक एसएफसी

chat bot
आपका साथी