बरेली में बदमाशों ने बंधक बनाकर तीन घरों में की लूटपाट

नवाबगंज के बरखन गांव में बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाला

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 02:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 02:32 PM (IST)
बरेली में बदमाशों ने बंधक बनाकर तीन घरों में की लूटपाट
बरेली में बदमाशों ने बंधक बनाकर तीन घरों में की लूटपाट

जेएनएन, बरेली : नवाबगंज के बरखन गांव में बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर नकदी, मोबाइल, जेवर और मवेशी तक आदि लूट लिए। वारदात के दौरान एक बदमाश का पर्स गिर गया, जिससे आरोपित की पहचान हो गई है। फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश देने में जुटी है। 

सबसे पहले बदमाश साप्ताहिक बाजार में प्याज और लहसुन की दुकान लगाने वाले गांव निवासी लाल मोहम्मद के घर में दाखिल हुए। जहां उन्हें व उनके बेटे मुमतियाज को बंधक बना कर 16000 रुपये, मोबाइल, टार्च, भैंस व पड़िया लूटकर फरार हो गए। इसके बाद बदमाश गांव में रहने वाले नत्थू शाह के घर में घुसे। जहां उनकी पत्नी से कान के कुंडल लूट लिए। वहीं, गांव के ही सद्दीक अहमद के घर में बदमाश घुसे तो उनकी पत्नी जाग गई। उनके शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले। 

वारदात के समय गिरा एक बदमाश का पर्स, पहचान हुई

वारदात को अंजाम देते समय एक बदमाश का पर्स लाल मोहम्मद के घर के पास गिर गया। पर्स में बदमाश के फोटो, कुछ कागज व 35 रुपये मिले हैं। पर्स से मिले कागजों के आधार पर बदमाश की पहचान ईंध जागीर गांव के यासीन नगर  निवासी दीपक पंडित के रूप में हुई है। 

पुलिस ने बदमाश के घर दी दबिश

तीन घरों में लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्स के आधार पर एक बदमाश की पहचान कर ली है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने बदमाश के घर दबिश दी है। साथ ही अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

chat bot
आपका साथी