पीलीभीत में 80 साल के रिटायर्ड शिक्षक ने की गोली मारकर आत्महत्या

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक गोली लगने से मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 11:03 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 11:03 AM (IST)
पीलीभीत में 80 साल के रिटायर्ड शिक्षक ने की गोली मारकर आत्महत्या
पीलीभीत में 80 साल के रिटायर्ड शिक्षक ने की गोली मारकर आत्महत्या

पीलीभीत, जेएनएन। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक गोली लगने से मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों को रिटायर्ड शिक्षक का शव कमरे में पड़ा मिला। रिटायर्ड शिक्षक के जहां स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने की संभावना जताई है। वहीं घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह तथा सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलवाया हैै।हालांकि पुलिस को घटनास्थल से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खकरा में स्थित मेनरोड पर जीएस शुक्ला का आवास हैं। जहां रामा इंटर कालेज से सेवानिवृत हुए 80 वर्षीय शिक्षक पिछले 20 साल से रह रहे थे।रविवार की सुबह लगभग सात बजे परिवार के ज्यादातर सदस्य सो रहे थे। तभी अचानक गोली की चलने आवाज सुनकर परिजन जागे। आनन-फानन में अमित शुक्ला अपने पिता के कमरे में गए तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए।

सामने उनके पिता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इसके साथ ही उनके पास लाइसेंसी बंदूक भी पड़ी थी। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को सील कर दिया। पुलिस को अभी तक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शेखर शुक्ला के मुताबिक उनके पिता बीमार थे। जिनका इलाज चल रहा था।

शहर के मुहल्ला खकरा में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने कमरे में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। मौके पर छानबीन की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। - श्रीकांत द्विवेदी, एसएचओ, सदर कोतवाली 

chat bot
आपका साथी