2318 निगेटिव, 35 स्वस्थ और 42 संक्रमित

जिले में रविवार को 2360 लोगों की सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 231

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:25 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:25 AM (IST)
2318 निगेटिव, 35 स्वस्थ और 42 संक्रमित
2318 निगेटिव, 35 स्वस्थ और 42 संक्रमित

बरेली, जेएनएन : जिले में रविवार को 2360 लोगों की सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 2318 लोगों की निगेटिव जबकि 42 लोग संक्रमित मिले। वहीं 35 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसमें आशीष रॉयल पार्क में तीन, राजेंद्र नगर के दो, करगैना के दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बीएसएनएल कालोनी, मेगा ड्रीम होम्स, राजेन्द्र नगर, वीरसावरकर नगर, जनकपुरी, माडल टाउन, सैनिक कालोनी, भोजीपुरा, आशीष रॉयल पार्क, महानगर, करेली-करगैना, अवधनपुर, शेरगढ़, इज्जतनगर, नई बस्ती, सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

----------

एंटीजन में पॉजिटिव, आरटीपीसीआर में निगेटिव

शहर के सुभाष नगर निवासी महिला की एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एहतियातन उनका आरटीपीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के चलते महिला को कोविड एल टू में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन सोमवार को महिला की आरटीपीसीआररिपोर्ट निगेटिव आ गई। इस पर महिला की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई, सब ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस संबंध में कोविड अस्पताल के सीएमएस डा. वागीश वैश्य ने बताया कि महिला को हाइपो थायरॉयड संबंधित बीमारी थी। आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी