टैल्गो के सफर में निपटाएं ऑफिस का काम

जागरण संवाददाता, बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र शनिवार को दौरे पर पहुंचे। हमसफर स

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 01:32 AM (IST)
टैल्गो के सफर में निपटाएं ऑफिस का काम

जागरण संवाददाता, बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र शनिवार को दौरे पर पहुंचे। हमसफर सप्ताह के दौरान मनाए गए सेवा दिवस पर उन्होंने कई सुविधाओं का उदघाटन किया और टैल्गो का निरीक्षण कर खूबियों को जाना। इस सुपर लग्जरी ट्रेन का स्पीड ट्रायल रविवार को जंक्शन से मुरादाबाद के बीच होगा।

महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने सबसे पहले मंडलीय रेल चिकित्सालय में बने रैन बसेरा का उद्घाटन किया। इसके बाद इज्जतनगर कारखाना में स्पेन की टैल्गो कंपनी के नौ कोच के रैक का निरीक्षण कर ट्रायल की जानकारी ली। इंजीनियरों ने बताया कि एल्युमिनियम के कोच होने के चलते इनका वजन भारतीय कोच से काफी कम है। हर कोच में दो बोगियां होती हैं। दो कोच के बीच महज चार चक्के होते हैं। हाइड्रोलिक प्रेशर से चक्कों में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है जिससे ट्रेन चंद सेकेंड में बिना झटके रुकती है और हादसे में कोच के ऊपर कोच नहीं चढ़ते। आरामदायक कुर्सियों के एक्जीक्यूटिव क्लास में ऑफिस की तरह बैठकर काम किया जा सकता है। डाइनिंग कार में गैस की जगह माइक्रोवेव का इस्तेमाल किया गया है। जीएम ने लालकुआं में नई बनी वाशिंग पिट व सिक लाइन का भी उद्घाटन किया। रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान डीआरएम निखिल पांडे, सीएमई एके सिंह आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी