हादसे में आरएसएस के जिला कार्यवाह की मौत, एक घायल

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर श्रमिकों को भोजन बांट रहे आरएसएस के जिला कार्यवाह को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। हादसे में जिला कार्यवाह अजय चतुर्वेदी सहित दो लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किए गए अजय ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी अजय चतुर्वेदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 11:50 PM (IST)
हादसे में आरएसएस के जिला कार्यवाह की मौत, एक घायल
हादसे में आरएसएस के जिला कार्यवाह की मौत, एक घायल

बाराबंकी : लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर श्रमिकों को भोजन बांट रहे आरएसएस के जिला कार्यवाह को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। हादसे में जिला कार्यवाह अजय चतुर्वेदी सहित दो लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किए गए अजय ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी अजय चतुर्वेदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह थे। वह मूल निवासी रामसनेहीघाट के लालूपुर गांव निवासी थे। अजय शुक्रवार रात हाईवे से गुजरने वाले श्रमिकों को भोजन-पानी वितरण करते थे। इसमें पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी सहयोग करते थे। शुक्रवार रात वह हाईवे पर स्थित भाजपा कार्यालय के सामने अपनी गाड़ी की डिक्की को खोलकर खाद्य सामग्री निकालकर वितरण कर रहे थे। तभी लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनके साथ खड़े प्रभाकर पांडेय को टक्कर मार दी। अजय अपने व टक्कर मारने वाले वाहन के बीच दब गए। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी कार आगे जाकर ट्रक में जा घुसी। सूचना पर आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल और फिर वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां देर रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। देर रात ट्रामा सेंटर सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक शरद अवस्थी, सतीश शर्मा, नवीन सिंह राठौर, प्रदीप जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, महामंत्री संदीप गुप्ता आदि पहुंचे।

chat bot
आपका साथी