श्रद्धालुओं से लूटपाट में 10 पर मुकदमा

टिकैतनगर (बाराबंकी) : गणेश पूजा के लिए प्रचार-प्रसार करने से जा रहे श्रद्धालुओं लूटपाट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:42 PM (IST)
श्रद्धालुओं से लूटपाट में 10 पर मुकदमा
श्रद्धालुओं से लूटपाट में 10 पर मुकदमा

टिकैतनगर (बाराबंकी) : गणेश पूजा के लिए प्रचार-प्रसार करने से जा रहे श्रद्धालुओं लूटपाट के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा इचौली निवासी कुंदन, तुषार, राज, ¨मटू आदि 13 सितंबर को गणेश पूजा के लिए शुक्रवार देर रात क्षेत्र में पोस्टर लेकर प्रचार-प्रसार कर चंदा एकत्र कर रहे थे। आरोप है कि मुहल्ला कजियाना में जब वह लोग पहुंचे तो वहीं के रहने वाले सलीम, वसीम, नदीम, राजू, मकसूद, जुबेर, झुक्कर, अजूबा, अयाज और आजम ने उन्हें रोते हुए पोस्टर व रसीद फाड़ दी। यही नहीं उन लोगों ने श्रद्धालुओं को पीटकर चंदे के 36 हजार 62 रुपये भी छीन लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। घायल कुंदन की तहरीर पर सभी 10 लोगों के खिलाफ लूट, बलवा, मारपीट व धमकी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है, जिसके ²ष्टिगत मौके पर पुलिस बल तैनात कर कर दिया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर केके मिश्रा ने बताया कि आरोपितों की तलाश जारी है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी