श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 1544 प्रवासी श्रमिक

-रात पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी श्रमिकों ने नहीं किया शारीरिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:59 PM (IST)
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 1544 प्रवासी श्रमिक
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 1544 प्रवासी श्रमिक

बाराबंकी: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों का पहुंचना जारी है। बुधवार की रात दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से जिले में 1544 गैर जिलों के प्रवासी श्रमिक पहुंचे। अधिक श्रमिकों व उनके परिवारों के पहुंचने पर प्लेटफार्म नंबर एक पर रातभर भीड़ लगी रही। यहां तक श्रमिकों व उनके परिवारों ने शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया। बिना मास्क लगाए अधिकांश श्रमिक पास-पास खड़े रहे। सभी की थर्मल स्कैनिंग कराकर उन्हें उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार की रात नौ बजकर 45 मिनट पर पहुंची। महाराष्ट्र के ठाणे से पहुंची स्पेशल ट्रेन से 909 प्रवासी श्रमिक व उनके परिवारों को रेलवे प्रशासन की ओर से उतारा गया। श्रमिकों को उतारने के बाद ट्रेन को सैनिटाइज कर रवाना किया। दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से रात 11 बजकर 50 मिनट पर स्टेशन पहुंची। इससे 635 श्रमिक उतारे गए। नहीं दिखी शारीरिक दूरी: रेलवे प्रशासन की सख्ती के बाद भी जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया। हालांकि रेलवे के अधिकारी श्रमिकों व उनके परिवारों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए निर्देश देते नजर आए। बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, लखनऊ, कानपुर सहित अन्य जिलों के श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे थे। सभी को रोडवेज की बसों पर बैठाकर रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला ने बताया कि दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची थी। जिससे सभी प्रवासी श्रमिकों को उतारकर बसों से रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी