मुख्यमंत्री से मिलने निकल पड़े अनशनकारी

बाराबंकी : आमरण अनशन पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आमरण अनशन छोड़कर मुख्यमंत्री से मिलने

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 11:39 PM (IST)
मुख्यमंत्री से मिलने निकल पड़े अनशनकारी

बाराबंकी : आमरण अनशन पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आमरण अनशन छोड़कर मुख्यमंत्री से मिलने निकल पड़े। कुछ दूर पहुंचने के बाद पुलिस उन्हें रोककर अपनी जीप में बिठाकर वापस अनशन स्थल पर ले आई। तहसीलदार दूसरे दिन भी भूमि विवाद का समाधान कराने के लिए सुबह से शाम तक दिलौना गांव में जमे रहे। इसके बावजूद भी देर शाम तक समस्या का समाधान नहीं हो सका।

अनशनकारियों का कहना है कि बबुरीगांव में राशन वितरण में मनमानी व धांधली के मामले में आपूर्ति विभाग अब तक कोई निर्णय नहीं ले सका है। आमरण अनशन पर बैठे लोगों को गुरूवार की रात सीएचसी बनीकोडर में भर्ती कराया गया था। शनिवार को सभी भर्ती लोग वहां से चले आए और कहा कि प्रशासन समस्या का समाधान नहीं कर रहा है इसलिए अब हम लोग लखनऊ जाकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। अनशनकारी कुछ ही दूर पहुंचे थे कि पुलिस ने उन्हें रोककर जबरन जीप में बिठा लिया गया। आश्वासन दिया गया कि आज समस्या का समाधान हो जाएगा। जिला उपाध्यक्ष देवनारायण शर्मा ने बताया कि हम लोगों को पुलिस जबरन पकड़ लाई है और यहां पर बिठा गई है। हम समस्या समाधान का इंतजार कर रहे हैं।

उपजिलाधिकारी एसपी ¨सह ने बताया कि समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी की समाधान करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी