लॉकडाउन में दिखाया काम, 210 रोडवेज कर्मी सम्मानित

फोटो- परिवहन निगम के 210 कर्मियों को किया सम्मानित फोटो संख्या - - लखनऊ के नोडल अधिकारी ने रोडवेज का किया निरीक्षण - दुर्घटनाओं में कमी व आय में वृद्धि करने के दिए निर्देश जागरण संवाददाता बांदा परिवहन निगम लखनऊ के नोडल अधिकारी ने रोडवेज का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ आय में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने चालकों व परिचालकों की काउंसलिग की। लॉक डाउन के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 210 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:05 AM (IST)
लॉकडाउन में दिखाया काम, 210 रोडवेज कर्मी सम्मानित
लॉकडाउन में दिखाया काम, 210 रोडवेज कर्मी सम्मानित

जागरण संवाददाता, बांदा : परिवहन निगम लखनऊ के नोडल अधिकारी ने रोडवेज का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ आय में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने चालकों व परिचालकों की काउंसलिग की। लॉक डाउन के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 210 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

प्रधान प्रबंधक वित्त एवं नोडल अधिकारी एमवी नातू ने बांदा डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के अनुपालन में हो रहे बचाव व सुरक्षा संबंधी कार्यों का जायजा लिया। यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतते हुए निगम की आय सहित सभी प्रतिफलों में वृद्धि करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय कार्यशाला परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव अग्रवाल,सेवा प्रबंधक केपी सिंह आदि के साथ पौधरोपण किया। इसके बाद सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नोडल अधिकारी ने कोरोना संक्रमण के समय में अच्छा कार्य करने वाले यातायात अधीक्षक रमेश चंद्र, कार्यालय सहायक रविशंकर शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, अरिमर्दन सिंह, ईश्वर दयाल चौरसिया, पीएन मिश्रा आदि कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी कर्मियों को इसी तरह उत्कृट कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। कहा कि वर्तमान में चित्रकूटधाम क्षेत्र-बांदा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक व सेवा प्रबंधक ने भी कर्मचारियों को संबंधित करते हुए लग्न व मेहनत से कार्य करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी