बैंक खातों में की जा रही धांधली, डीआइजी से शिकायत

जागरण संवाददाता बांदा महोबा जनपद के पनवाड़ी शाखा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बचत खातों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:24 PM (IST)
बैंक खातों में की जा रही धांधली, डीआइजी से शिकायत
बैंक खातों में की जा रही धांधली, डीआइजी से शिकायत

जागरण संवाददाता, बांदा : महोबा जनपद के पनवाड़ी शाखा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बचत खातों में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने थाना व एसपी आफिस में प्रकरण की शिकायत की। प्रभावी कार्रवाई न होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक से जांचकर कार्रवाई की मांग की गई है।

बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा पदाधिकारियों के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीआइजी के सत्यनारायन को बताया कि महोबा के पनवाड़ी कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में किसानों के खातों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। जमा-निकासी, ब्याज, ऋण अदायगी के बाद खाते को बट्टाखाता में डालने पर बड़े पैमाने पर साठगांठ कर धांधली की गई है। बैंक कर्मियों सहित कुछ अधिकारियों ने मामले को दबाने का प्रयास शुरू कर दिया है। बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहा कि कार्यवाही न होने पर 19 अक्टूबर से अशोक लाट में अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी