तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला, चालक फरार

संवाद सूत्र कमासिन सहेली के साथ साइकिल लेकर पैदल जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:32 PM (IST)
तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला, चालक फरार
तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला, चालक फरार

संवाद सूत्र कमासिन : सहेली के साथ साइकिल लेकर पैदल जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। बगल में चल रही सहेली बाल-बाल बची। आरोपित चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना से स्वजन बेहाल हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई पूरी की है।

कमासिन-थाना क्षेत्र के ग्राम पछौहा निवासी शिवचरन प्रजापति की 17 वर्षीय पुत्री आकांक्षा कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा 11 वीं की छात्रा थी। शनिवार दोपहर वह करीब साढ़े 11बजे अपनी सहेली रीतू के साथ साइकिल ले कर पैदल दादौं तिराहे की तरफ आनलाइन कार्य व फोटो काफी कराने के लिए जनसेवा केंद्र जा रही थी। पछौंहा गांव की ओर से आ रहे ट्रक की उसे टक्कर लग गई। इससे आकांक्षा जमीन पर गिर गई। बाद में ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया। आसपास के दुकानदार ई रिक्शा उसे कमासिन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबा दुखीवा ने थाने में सूचना दी। मां सुखिया व भाई जगजीवन, राजा रो-रो कर बुरा हाल है। वही पिता शिवचरन पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं।प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट्रक को हिरासत कब्जे में ले लिया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है।

------------------------

सड़क हादसों में रिटायर्ड सचिव समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : गल्ला बेचने जा रहे रिटायर्ड सचिव की दो टेंपो भिड़ने में सड़क पर गिरकर मौत हो गई। एक अन्य हादसे में अतर्रा कस्बे में ट्राईसाइकिल से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों की लिखा-पढ़ी की है।

अतर्रा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 75 वर्षीय दिव्यांग स्वामीदीन ट्राई साइकिल लेकर बाजार जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर वह सड़क किनारे नाली में गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर स्वजन को मामले की जानकारी दी। स्वजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल आए तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव लेकर वापस घर लौट गए हैं।

एक अन्य हादसे में चिल्ला कस्बे के पपरेंदा गांव के 63 वर्षीय पृथ्वीपाल शनिवार शाम अपने छोटे भाई महेंद्र के साथ टेंपो में बैठकर गल्ला बेचने बाजार शहर आ रहे थे। रास्ते में सर्वोदय नगर मुहल्ला के पास आगे जा रहे टेंपो से उनका वाहन भिड़ गया। हादसे में पृथ्वीपाल सड़क में गिरकर बेहोश हो गए। भाई उन्हें जिला अस्पताल ले गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेंद्र ने बताया कि पृथ्वीपाल पहले ट्यूबवेल आपरेटर थे। बाद में वह सचिव पद से रिटायर्ड हुए थे। घटना से स्वजन बेहाल हैं।

chat bot
आपका साथी