सीज गन हाउस में लगी नकब, रिवॉल्वर व राइफल गायब

ह्लद्धद्गद्घह्ल द्बठ्ठ द्ग3 द्वद्बठ्ठद्बह्यह्लद्गह्म ह्यश्रठ्ठ द्दह्वठ्ठ ह्यद्धश्रश्च द्बठ्ठ ढ्डड्डद्यह्मड्डद्वश्चह्वह्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:04 AM (IST)
सीज गन हाउस में लगी नकब, रिवॉल्वर व राइफल गायब
सीज गन हाउस में लगी नकब, रिवॉल्वर व राइफल गायब

बलरामपुर : कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल तिराहा स्थित सपा के पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव के छोटे बेटे के यादव गन हाउस में नकब लगाकर रिवॉल्वर व राइफल चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस, प्रशासनिक व फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। कितने असलहे गायब हुए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। जबकि गन विक्रेता 30 से 32 रिवॉल्वर व दस से 12 राइफल गायब होने की बात कही है। गन हाउस 16 अगस्त 2018 से सीज है। जिसकी देखरेख प्रशासन कर रहा था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बुधवार की शाम लाइसेंस धारकों का जमा असलहा रिलीज करने के लिए पहुंचे। दुकान का शटर उठाया तो देखा कि पीछे की दीवार का प्लास्टर टूटा हुआ है। जिसकी चोरी के बाद चुनाई कर दी गई थी।

पूर्व मंत्री के बड़े बेटे राकेश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जमा 12 लाइसेंस धारकों का असलहा रिलीज कराने के लिए बुधवार को एसडीएम सदर नागेंद्र नाथ यादव व पुलिस के साथ दुकान पर पहुंचे, तो चोरी की जानकारी हुई। रिलीज होने वाले असलहों में पांच 12 बोर व सात रिवॉल्वर शामिल हैं। दुकान में 12 बोर तो मिले, लेकिन सातों रिवॉल्वर गायब थे। दुकान के अंदर पीछे की दीवार काटकर बाद में चुनाई की गई है। अलमारी में रखे करीब 30 से 32 रिवॉल्वर, 12 राइफल, एलईडी टीवी व स्टॉक रजिस्टर गायब है। गन हाउस जिला प्रशासन ने अगस्त 2018 में सीज कर दिया था। तबसे यहां प्रशासन का ताला लगा था। 12 दिसंबर 2019 को प्रशासन की टीम असलहा रिलीज करने के लिए आई थी। उस समय दुकान का मुआयना बाहर से किया गया था। तब तक सब सही था। दुकान सीज करते समय तत्कालीन एसडीएम ने स्टॉक की सूची नहीं दी थी। इसलिए दुकान में कितने असलहे रखे हैं, इसकी सही जानकारी नहीं है।

क्यों सीज हुई थी दुकान : आदर्श यादव के खिलाफ 16 अगस्त 2018 को कोतवाली नगर में तत्कालीन एसडीएम अरुण कुमार गौड़ ने फर्जी तरीके से अपनी गन हाउस से कारतूस बिक्री करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें दो लाइसेंस धारकों के लाइसेंस पर बिना अंकना के ही 30 कारतूस बिक्री करने का मामला पकड़ा गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम कृष्णा करुणेश ने यादव गन हाउस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया था।

बोले एसडीएम : एसडीएम सदर नागेंद्र नाथ यादव का कहना है कि जांच चल रही है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। स्टॉक मिलान के बाद ही कितने असलहे गायब हुए हैं, इसकी पुष्टि हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी