नामांकन व मतपेटी जमा कराने को नामित हुए मजिस्ट्रेट

13 व 15 अप्रैल को होगा नामांकन 25 को निर्धारित स्थल से रवाना होंगी पोलिग पार्टियां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:39 PM (IST)
नामांकन व मतपेटी जमा कराने को नामित हुए मजिस्ट्रेट
नामांकन व मतपेटी जमा कराने को नामित हुए मजिस्ट्रेट

बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम श्रुति ने नामांकन व मतगणना स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

डीएम ने बताया कि प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 13 एवं 15 अप्रैल को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। इसकी निगरानी के लिए सात मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। उपजिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर को विकास खंड कार्यालय सदर व हरैया सतघरवा की जिम्मेदारी दी गई है। उप जिला मजिस्ट्रेट उतरौला को गैंड़ासबुजुर्ग एवं उतरौला ब्लाक का दायित्व सौंपा गया है। तुलसीपुर के उप जिला मजिस्ट्रेट गैंसड़ी व पचपेड़वा ब्लाक की निगरानी करेंगे।

अपर उप जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट, तहसीलदार सदर श्रीदत्तगंज, तहसीलदार उतरौला को रेहराबाजार व तहसीलदार तुलसीपुर को नामांकन स्थल तुलसीपुर ब्लाक का मजिस्ट्रेट बनाया गया है। बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पोलिग पार्टियां 25 अप्रैल मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान करेंगी। 26 को मतदान समाप्ति के बाद सभी नौ ब्लाकों में चिह्नित मतगणना स्थलों पर शील्ड मतपेटिका जमा की जाएगी।

सदर के एपीपी इंटर कालेज मतगणना स्थल पर उप जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर निगरानी करेंगे। हरैया सतघरवा स्थित मोहनलाल रामलाल इंटर कालेज शिवपुरा में अपर जिला मजिस्ट्रेट, नवीन मंडी समिति तुलसीपुर में उपजिला मजिस्ट्रेट तुलसीपुर, गैंसड़ी के किसान इंटर कालेज सिंहमोहानी में डीसी मनरेगा, पचपेड़वा स्थित फजले रहमानिया इंटर कालेज में जिला विकास अधिकारी, उतरौला के एचआरए इंटर कालेज में उप जिला मजिस्ट्रेट उतरौला, भगवती प्रसाद शुक्ल इंटर कालेज रेहराबाजार में परियोजना निदेशक डीआरडीए, चौधरी लालता प्रसाद सिंह बौद्ध महाविद्यालय श्रीदत्तगंज में मुख्य विकास अधिकारी व गैंड़ासबुजुर्ग के स्वर्गीय रामतीरथ चौधरी इंटर कालेज इमिलिया बनघुसरा का निगरानी के लिए उपायुक्त स्वत: रोजगार को मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी