मतदान केंद्रों पर सुदृढ़ नहीं पेयजल व शौचालय

श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:50 AM (IST)
मतदान केंद्रों पर सुदृढ़ नहीं पेयजल व शौचालय
मतदान केंद्रों पर सुदृढ़ नहीं पेयजल व शौचालय

बलरामपुर : उतरौला विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की कमी है। नगर क्षेत्र के मतदान केंद्र पेयजल, बिजली व शौचालय की कमी से जूझ रहे हैं। इन कमियों के बीच मतदान कार्मिकों को 24 घंटे से अधिक समय तक रह कर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना होगा।

नगर पालिका प्राथमिक पाठशाला नवीन व प्राचीन, नार्मल स्कूल व कन्या जूनियर हाई स्कूल में शौचालय नहीं है। प्राचीन नगर पालिक स्कूल में बिजली का भी कनेक्शन नहीं है। यहां लगे एकमात्र इंडिया मार्का नल से दूषित पानी निकल रहा है, जो पीने के लायक नहीं है। इन चारों मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों व मतदाताओं को समस्याओं से गुजरना पड़ेगा। एसडीएम अरुण कुमार गौड़ का कहना है कि लेखपालों को सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल व बिजली की व्यवस्था मतदान से पहले कराने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी