ग्रामीणों को कैंसर के बारे में दी जानकारी

चित्र परिचय : 14 बीएलएम 032 संवादसूत्र, गैंड़ासबुजुर्ग (बलरामपुर) : प्रेम सेवा अस्पताल उतरौला के तत्वाधान में क्षेत्र के छितौनी गांव में पल्लेटिव केहै। ग्रामीणों को धूमपान, गुटखा व पान-मसाला न खाने की नसीहत दी। कहाकि जागरुकता से ही कैंसर से बचाव संभव है। हाबिल मसीह मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:25 PM (IST)
ग्रामीणों को कैंसर के बारे में दी जानकारी
ग्रामीणों को कैंसर के बारे में दी जानकारी

बलरामपुर : प्रेम सेवा अस्पताल उतरौला के तत्वाधान में क्षेत्र के छितौनी गांव में ग्रामीणों को कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही इससे बचाव के तरीके भी बताए गए। डॉ. पेट्रिशिया ने बताया कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है। जिसका इलाज सही समय पर न हुआ तो प्राणघातक हो सकता है। ग्रामीणों को धूमपान, गुटखा व पान-मसाला न खाने की नसीहत दी। कहाकि जागरुकता से ही कैंसर से बचाव संभव है। रूपश्री राणा, रंगीलाल यादव, शांति देवी, हाबिल मसीह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी