कटहलनाला की खोदाई का युद्ध स्तर पर काम शुरू

श्चह्मश्रड्डह्म श्र1द्गह्म ष्ह्वह्लह्लद्बठ्ठद्द ह्यश्रद्बद्य श्रद्घ ष्द्गद्वद्गह्लद्गह्म4 द्वड्डह्लह्लद्गह्म ह्नह्वद्बद्गह्ल श्रठ्ठ द्वड्डद्मद्बठ्ठद्द 2ड्ड4

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:02 AM (IST)
कटहलनाला की खोदाई का युद्ध स्तर पर काम शुरू
कटहलनाला की खोदाई का युद्ध स्तर पर काम शुरू

जागरण संवाददाता, बलिया : शहर के पश्चिमी छोर से बहने वाले कटहल नाला की सफाई का कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है। अधिवक्ता नगर से बुधवार को नाला की सफाई का काम पोकलेन से किया जा रहा है। नाला में उतरने के लिए पोकलेन नाला के किनारे रास्ता का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान कब्रिस्तान की जमीन पड़ने के कारण एक वर्ग ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसको लेकर काफी देर तक वहां लोगों की भीड़ जुटी रही। इस कटहल नाला के माध्यम से बाढ़ के दिनों में गंगा का पानी सुरहाताल व सरयू का पानी गंगा नदी में गिरता है। कटनाला में सिल्ट जमा होने के कारण पानी का बहाव ठीक तरीके से नहीं हो पता है। शासन के निर्देश पर नाला की सफाई कार्य शुरू हुआ है। बहादुरपुर से फूलवरियां तक सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। शहर क्षेत्र में सफाई का कार्य चल रहा है। नाला में पोकलेन को उताने के लिए रास्ता का निर्माण हो रहा था। कब्रिस्तान होने के कारण एक वर्ग के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। विरोध प्रदर्शन करते हुए काम रोक दिया। इस सूचना पर पहुंचे सिचाई विभाग के जेई विवेक भारद्वाज ने कब्रिस्तान की सीमा की मिट्टी डलवाने व रास्ता बनाने का कार्य शुरू कराया। इसके बाद मामला शांत हुआ। सिचाई विभाग के अभियंता सीबी पटेल ने बताया कि बहेरी पुलिया के यहां भी काम तेजी से चल रहा है। बरसात से पहले नाला को पूरी तरह से साफ करने का लक्ष्य है। वहीं बहादुरपुर से फूलवरियां गांव तक कार्य लगभग पूरा हो गया है। मनरेगा से नाला के किनारे सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर पौधे भी लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी