--छह किमी दूर स्कूल, जर्जर सड़क से छात्राएं जाती हैं पैदल

विकास खंड चिलकहर-ग्राम पंचायत हजौली जनसंख्या-11450 पुरुष-6450 महिला- 5000 ------------

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:03 PM (IST)
--छह किमी दूर स्कूल, जर्जर सड़क से छात्राएं जाती हैं पैदल
--छह किमी दूर स्कूल, जर्जर सड़क से छात्राएं जाती हैं पैदल

विकास खंड चिलकहर:-ग्राम पंचायत हजौली

जनसंख्या:-11450

पुरुष:-6450

महिला:- 5000

------------------

चौहद्दी:-पूरब नरांव, पश्चिम भदपा, उत्तर कुकुरहा शिवनगर, दक्षिण लोहटा।

-------------

विशेषताएं:-

-प्राचीन शिव मंदिर

-प्राचीन जलाशय

-राजकीय हाई स्कूल

-पुराना मस्जिद

-सरस हाट

-------------

जागरण संवाददाता, चिलकहर (बलिया): हजौली ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। इसके बाद भी विकास के मामले में बहुत पीछे है। ग्राम पंचायत में 22 पुरवा है। विकास के नाम पर नाली खंड़जा व शवदाह स्थान व राजकीय हाईस्कूल ही बना है। स्वास्थ्य केंद्र तो बनकर तैयार हुआ लेकिन कर्मचारी के अभाव में लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। यहां जाने के लिए रास्ता तक नहीं है। बच्चों के उच्च शिक्षा के प्रति आज तक किसी स्तर पर कोई पहल नहीं हुई। राजकीय हाईस्कूल शिक्षकों के अभाव में बंद है। बालिकाओं को पढ़ने के लिए छह किमी दूर की यात्रा करनी पड़ती है। हमेशा अभिभावकों की चिता बनी रहती है। पक्की नाली व सड़क के अभाव में गांव की पगडंडी पर लोग आने-जाने को मजबूर हैं।

---------------

गांव के विकास के लिए पांच साल में कोई योजना नहीं बनी। एएनएम सेंटर व राजकीय विद्यालय अधूरा पड़ा हुआ है। गांव की गलियों की हालत बदतर है।

-परशुराम सिंह, रनर।

----

शासन से जितना धना आया था, उससे गांव को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया गया। कुछ समस्याएं रह गई हैं उसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।

-आरती सिंह, निवर्तमान ग्राम प्रधान। -----बोले ग्रामीण---

गांव में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इलाज के लिए महिलाओं को दूर चिलकहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता है। इसके बेहतरी के लिए कोई पहल नहीं की गई।

-लक्ष्मण प्रसाद।

----

नालियों की सफाई कई सालों से नहीं कराई गई। इससे पानी निकासी की समस्या आज भी बनी हुई हैं। विकास के लिए पक्की नाली व सीसी सड़क कीआवश्यकता है।

-बच्चा लाल ठाकुर।

---------------

केवल ब्लाक में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हैं, लेकिन यहां पर लघु उद्योग का अभाव है। गांव का मुख्य कार्य खेती बारी है। गांव मे लघु व कुटीर उद्योग की आवश्यकता है।

-मुंसिफ अली।

---------------

गांव में हाट का निर्माण तत्कालीन सपा सरकार में हुआ था। आज भी बाजार मार्ग पर ही लगती हैं। इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। निर्धारित स्थल पर ही बाजार लगता तो बेहतर होता।

-भरत यादव।

chat bot
आपका साथी