रिहायशी झेपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान राख

रिहायशी झेपड़ी में लगी आग हजारों का सामान राख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 10:16 PM (IST)
रिहायशी झेपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान राख
रिहायशी झेपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान राख

जासं, सुखपुरा (बलिया) : थाना क्षेत्र के अपायल ग्राम में अज्ञात कारणों से बुधवार की शाम एक व्यक्ति के रिहायशी झोपड़ी में लगी आग में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गांव के लल्लन ठाकुर का रिहायशी मकान कस्बे से दूर पीला बाबा के स्थान के समीप है। मकान अभी निर्माणावस्था में है जिसमें कुछ कमरों को छत की बजाय करकट से ढका गया है जबकि कुछ कमरों पर फूस की पलानी डाली गई है।

बुधवार की शाम खाना खाने के बाद घर के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे कि मकान के झोपड़ी वाले हिस्से में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।घर के सदस्यों ने घर से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई और गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस बीच कमरे में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर, मोटरसाइकिल 6000 रुपये नकद जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने तत्काल इलाकाई लेखपाल व थाना सुखपुरा को दिया। सुखपुरा पुलिस व इलाकाई लेखपाल ने गुरुवार की सुबह घटना स्थल का निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को आग लगी से अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी