अंतर जनपदीय दंगल की तैयारियां अंतिम चरण में

रसड़ा (बलिया) रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के सिगही-जाम मुख्या मार्ग के खड़सरा गांव के सामने विगत 5 मार्च को आयोजित अंतर जनपदीय दंगल प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस विशाल दंगल में बलिया जनपद सहित वाराणसी गाजीपुर मुगलसराय जौनपुर मऊ गोरखपुर आदि जनपदों के नामी-गिरामी पहवालन शिरकत करेंगे। तैयारियों की जानकारी हुए कार्यक्रम के संयोजक जिलाकेशरी अंचल सिंह सहित कमला सिंह ग्राम प्रधान खड़सरा पारसनाथ सिंह फूलबदन सिंह पुनीत सिंह सुनील सिंह ने बताया कि अखाड़े का निर्माण के साथ-साथ हजारों की संख्या में उमड़ने वाली दर्शकों की बैठने पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 05:19 PM (IST)
अंतर जनपदीय दंगल की तैयारियां अंतिम चरण में
अंतर जनपदीय दंगल की तैयारियां अंतिम चरण में

रसड़ा (बलिया) : रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के सिगही-जाम मुख्य मार्ग के खड़सरा गांव के सामने विगत 5 मार्च को आयोजित अंतर जनपदीय दंगल प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस विशाल दंगल में बलिया जनपद सहित वाराणसी, गाजीपुर, मुगलसराय, जौनपुर, मऊ, गोरखपुर आदि जनपदों के नामी-गिरामी पहवालन शिरकत करेंगे। संयोजक जिलाकेशरी अंचल सिंह सहित कमला सिंह, ग्राम प्रधान खड़सरा पारसनाथ सिंह, फूलबदन सिंह, पुनीत सिंह, सुनील सिंह ने बताया कि अखाड़े का निर्माण के साथ-साथ हजारों की संख्या में उमड़ने वाली दर्शकों की बैठने, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

-----

हुनर निखारने के लिए चित्रकला का आयोजन

रसड़ा (बलिया) : बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने व उभारने के लिए जयपुरिया स्कूल के सीटी कार्यालय परिसर में रविवार को जयपुरिया फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता सहित म्यूजिकल चेयर व अन्य विविध खेलों के आयोजन में काफी संख्या में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने भाग लिया।

नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी हस्तकला के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियों को बनाकर अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य रंजीत सिंह ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय में ऐसे आयोजन होने से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का सुअवसर मिलता है। इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने भी उनकी प्रतिभा की तारीफ करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

-----

ब्लाक अध्यक्ष बने ओंकार नाथ सिंह

चिलकहर (बलिया) : स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के शिक्षा मित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष पद पर ओंकारनाथ सिंह का मनोनयन किया गया है। इस नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष पंकज सिहं ने जिला शिक्षा मित्र संघ के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर अखिलेश पांडेय, बृजेश सिह, सतानन्द, प्रवीण, दूर्गेश, मुन्ना, भरत यादव आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। अध्यक्षता धर्म नाथ सिहं व संचालन भरत यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी