लकी ड्रा में कार की लालच देकर ऐंठ लिए 82 हजार

-लकी ड्रा में कार का लालच देकर ले लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 09:08 PM (IST)
लकी ड्रा में कार की लालच देकर ऐंठ लिए 82 हजार
लकी ड्रा में कार की लालच देकर ऐंठ लिए 82 हजार

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): फ्लिप कार्ड से मोबाइल खरीदना युवक को महंगा पड़ा। उल्टे उपभोक्ता को लकी ड्रा में नाम पर कार का लालच देकर तीन खातों से पैसा मंगाकर 82 हजार 750 रुपये ऐंठ लिए।

थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी मोहन कुमार यादव लगभग 15 दिन पहले फ्लिप कार्ड के माध्यम से एमआई फोन खरीदा था। समय से मोबाइल आ भी गया। खरीदारी के 10 दिन बाद पीड़ित के मोबाइल पर बताया गया कि फ्लिपकार्ड के लकी ड्रा में आपके नाम पर एक कार पड़ी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 8500 रुपये जमा करना होगा। इसके लिए साधना बैरागी के नाम के एसबीआई खाता संख्या 31754057981 आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0002253 में जमा के लिए कहा गया। इसमें पीड़ित द्वारा उक्त धनराशि डाल दी गई। पुन: फोन कर बताया गया कि 29 हजार सात सौ रुपये रुपये एसबीआई के खाता संख्या 37944883319 आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0001234 में डालने को कहा गया। इसमें उक्त पैसा भी डाल दिया गया। इसके बाद फोन आना बंद हो गया। थकहार कर इसकी शिकायत के लिए पीड़ित जब बैरिया थाना में गया तो उसे मामले की जांच का आश्वासन देकर लौटा दिया गया। इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी