फर्जी मुकदमे के पटाक्षेप को डीजीपी को भेजा पत्र

रुद्गह्लह्लद्गह्म ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ष्ठद्दक्क द्घश्रह्म द्बठ्ठह्लद्गह्मह्मह्वश्चह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ द्घड्डद्मद्ग ष्ड्डह्यद्ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:36 PM (IST)
फर्जी मुकदमे के पटाक्षेप को डीजीपी को भेजा पत्र
फर्जी मुकदमे के पटाक्षेप को डीजीपी को भेजा पत्र

जासं, बैरिया (बलिया): राजनीतिक कारणों से बैरिया थाने में दर्ज फर्जी मुकदमों व दलित उत्पीड़न अधिनियम के दुरुपयोग को रोकने की मांग करते हुए इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक बलिया सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि बैरिया थाने में राजनीतिक कारणों से माननीयों के दबाव में कई फर्जी मुकदमें दर्ज हैं। इन मुकदमों में कुछ नाबालिग हैं तो कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनका संबंधित प्रकरण से कोई वास्ता नहीं है। कहा कि बैरिया में भाजपा नेताओं के आपसी रार के कारण कानून भी बौना साबित हो रहा है। फर्जी तरीके से दलित उत्पीड़न जैसे मुकदमें का दबाव में दर्ज होना कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या पुलिस प्रशासन अब इसी तरह कार्य करेगा। कहा कि यह बैरिया के लिए शुभ संकेत नहीं है। इस प्रकरण में उच्च अधिकारियों को पहल करने की जरूरत है ताकि आमजनमानस का भरोसा पुलिस पर बना रहे।

chat bot
आपका साथी