जिला चिकित्सालय में आधुनिक संसाधनों का अभाव, सौंपा ज्ञापन

जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व आधुनिक संसाधनों के अभाव को लेकर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने बताया कि सदर अस्पताल व ट्रामा सेंटर में सरकार द्वारा मुहैया कराए गए किसी भी मशीन के कार्य न करने की वजह से जनता त्राहिमाम बोल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 09:38 PM (IST)
जिला चिकित्सालय में आधुनिक संसाधनों का अभाव, सौंपा ज्ञापन
जिला चिकित्सालय में आधुनिक संसाधनों का अभाव, सौंपा ज्ञापन

जासं, बलिया : जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व आधुनिक संसाधनों के अभाव को लेकर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने बताया कि सदर अस्पताल व ट्रामा सेंटर में सरकार की ओर से मुहैया कराए गए किसी भी मशीन के कार्य न करने की वजह से जनता त्राहिमाम बोल रही है। अस्पताल के अंदर कोई भी डाक्टर मरीजों को नहीं देख रहे हैं बल्कि सुबह से शाम तक अपने घर पर ही प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। अस्पताल से दवाईयों के वितरण में भी घोर लापरवाही हो रही है। अधिवक्ताओं ने डीएम से कहा कि जिला महिला अस्पताल के प्रत्येक विभाग का निरीक्षण कर वहां कार्यरत चिकित्सकों की कार्यशैली की जांच कर उचित कार्यवाही करें। इस मौके पर अधिवक्ता गोरखनाथ वर्मा, मनोज कुमार तिवारी, अनुराग तिवारी, नितिश चौबे, मो.सेराज अली, अकबर खान, राजेश कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद थे। प्रमुख मांगें- जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की तत्काल व्यवस्था करें। जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे की व्यवस्था और समस्त दवाओं की तत्काल व्यवस्था करें। सरकारी चिकित्सकों का प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाएं। सदर अस्पताल में प्रचुर मात्रा में स्ट्रेचर व व्हील चेयर की व्यवस्था कराएं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी