भारत के स्वाभिमान को इंदिरा ने ऊंचाइयों तक पहुंचाया

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इंदिरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिग्विजय ¨सह ने कहा कि सिक्किम का भारत में विलय, एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण, 20

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:10 PM (IST)
भारत के स्वाभिमान को इंदिरा ने ऊंचाइयों तक पहुंचाया
भारत के स्वाभिमान को इंदिरा ने ऊंचाइयों तक पहुंचाया

जागरण संवाददाता, बलिया : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इंदिरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिग्विजय ¨सह ने कहा कि सिक्किम का भारत में विलय, एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, गरीबी उन्मूलन, बैंकों का राष्ट्रीयकरण आदि के कार्यक्रम से इंदिरा ने भारत के स्वाभिमान को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। कार्यक्रम के संयोजक मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि इंदिरा जी सांप्रदायिकता को समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताती थी और आज उनकी बात सही साबित हो रही है। अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश ¨सह गाट ने कहा कि दुर्भाग्य हुआ कि इंदिरा जी की जब सबसे ज्यादा आवश्यकता थी उसी समय काल के क्रूर हाथों ने उन्हें हमसे छीन लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता विधायक राय, ऊषा ¨सह, ओमप्रकाश तिवारी, विनोद ¨सह, शिवप्रताप ओझा, जाकिर हुसैन, नबी रसूल, विनोद दूबे, पीएन शुक्ल, विपिन उपाध्याय आदि मौजूद थे। संचालन जितेंद्र नाथ राय ने किया।

chat bot
आपका साथी