गंगा पार से आए जंगली सूकरो के आतंक से किसान परेशान

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) जंगली सूकरो के आतंक के चलते किसानों ने आलू की खेती कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 09:49 PM (IST)
गंगा पार से आए जंगली सूकरो के आतंक से किसान परेशान
गंगा पार से आए जंगली सूकरो के आतंक से किसान परेशान

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : जंगली सूकरो के आतंक के चलते किसानों ने आलू की खेती करना छोड़ दिया है। मटर व मक्का का भी रकबा सिमट गया है। शिवपुर कपूरदियर से लेकर दोकटी, दलन छपरा, रामपुर कोड़रहा, लक्ष्मण छ्परा व जयप्रकाश नगर के इलाके में हजारों की संख्या में जंगली सूकर बिहार से गंगा पार कर आ गए हैं। सूकर खाद बीज व फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

-------------------------------------

चिलकहर में आधार कार्ड न बनने से स्थानीय लोगों में रोष

जागरण संवाददाता चिलकहर (बलिया) : स्थानीय उप डाकघर पर एक पखवारे से भी अधिक समय से आधार कार्ड न बनने से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उप डाकघर के अलावा बैक में भी आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने संबधित अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल आधार कार्ड बनवाने की मांग की है।

-----------------------------

रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष बने मकबूल अहमद

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी एडवोकेट ने रसड़ा क्षेत्र के नवापुरा गांव निवासी मकबूल अहमद को पार्टी का अध्यक्ष नामित किया है।

-----

योगा में प्रवेश प्रारंभ

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : राज्य सरकार की ओर से संचालित योगा टीचर ट्रेनिग के प्रशिक्षण केन्द्र मां उर्मिला योगा पीठ सिसवार कला- रसड़ा में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। यह जानकारी संस्था के प्रबंधक मंजीत सिंह ने दी है।

chat bot
आपका साथी