उत्कृष्ठ शिक्षक की संघर्षगाथा को लिपिबद्ध करेगा विभाग

अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किये जा चुके प्राथमिक के शिक्षक अनिल कुमार वर्मा अब बेसिक शिक्षा विभाग एवं टाटा ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से छपने वाली पुस्तक का हिस्सा होंगे। इनकी गौरव गाथा को प्रदेश का प्रत्येक शिक्षक पढ़कर लाभान्वित हो सकेगा। सरकार का प्रयास है कि ऐसे लोगों की संघर्ष गाथा को पढ़ कर औरों में भी ललक पैदा किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:21 AM (IST)
उत्कृष्ठ शिक्षक की संघर्षगाथा को लिपिबद्ध करेगा विभाग
उत्कृष्ठ शिक्षक की संघर्षगाथा को लिपिबद्ध करेगा विभाग

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किये जा चुके प्राथमिक के शिक्षक अनिल कुमार वर्मा अब बेसिक शिक्षा विभाग एवं टाटा ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से छपने वाली पुस्तक का हिस्सा होंगे। इनकी गौरव गाथा को प्रदेश का प्रत्येक शिक्षक पढ़कर लाभान्वित हो सकेगा। सरकार का प्रयास है कि ऐसे लोगों की संघर्ष गाथा को पढ़ कर औरों में भी ललक पैदा किया जा सकता है। साथ ही इससे बेसिक शिक्षा को नई ऊंचाई प्रदान करने में भी सफलता मिलेगी। इस पुस्तक में प्रदेश के चुनिदा शिक्षकों को अपने अनुभव शेयर करना होगा। मसलन एक शिक्षक के रूप में अब तक के सारे अनुवाद आलेख के रूप में देना है। शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के आदर्श प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर सरायभारती के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक के कार्यों, नवाचारों एवं उसमें आने वाली समस्याओं तथा उसका निदान व सफलता की गौरव गाथा पर एक आलेख आमंत्रित किया है ताकि इससे बेसिक शिक्षा परिषद के अन्य शिक्षकों को लाभांवित किया जा सके।

chat bot
आपका साथी